Driver Goes Missing with Truck Load of Clothes in Bhagalpur कपड़ा लोड वाहन लेकर चालक फरार, केस दर्ज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDriver Goes Missing with Truck Load of Clothes in Bhagalpur

कपड़ा लोड वाहन लेकर चालक फरार, केस दर्ज

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र में राजेश कुमार यादव ने चालक पर फरार होने का आरोप लगाते हुए बरारी थाना में केस दर्ज कराया है। चालक ने झारखंड के अजय कुमार की मालवाहक गाड़ी में कपड़े की 17 गांड लोड की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 1 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
कपड़ा लोड वाहन लेकर चालक फरार, केस दर्ज

भागलपुर, वरीय संवाददाता सबौर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार यादव ने मालवाहक वाहन के चालक पर फरार होने का आरोप लगाकर बरारी थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे झारखंड के रहने वाले अजय कुमार की गाड़ी भाड़ा पर लेकर चलवाते हैं। विशनपुर जीछो के रहने वाले कैला उर्फ अमरजीत को वाहन का चालक रखा। चालक को एक ट्रांसपोर्ट में कपड़े की गठरी लोड करने के लिए भेजा था। वाहन पर 17 गांड कपड़ा लोड कर वह चला। उस वाहन का जीपीएस लोकेशन टोल प्लाजा होत हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास मिला।

वहां लोकेशन रुक गया। उनका कहना है कि 29 अप्रैल की सुबह चार बजे चालक का अंतिम कॉल आया पर बात नहीं हो सकी। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।