खेल : बिलियर्ड्स क्लासिक में आडवाणी, रजमी का सफर जारी
बिलियर्ड्स क्लासिक में आडवाणी, रजमी का सफर जारी मुंबई। कई बार के विश्व चैंपियन

बिलियर्ड्स क्लासिक में आडवाणी, रजमी का सफर जारी मुंबई। कई बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी और शायन रजमी ने बुधवार को सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के अपने ग्रुप चरण के मैच में क्रमश: अशोक शांडिल्य और मार्टिन गुडविल पर जीत के साथ जीत का सिलसिला जारी रखा। आडवाणी ने 189 और 109 के ब्रेक का उपयोग करते हुए शांडिल्य पर 777-387 से बड़ी जीत दर्ज की। दूसरी ओर, रजमी ने ब्रिटेन के ‘थ्री-बॉल क्यू स्पोर्ट्स में कई बार के पूर्व चैंपियन और पूर्व पायलट गुडविल को 409-403 से हराया। रजमी ने रफत हबीब को भी 516-380 से हरा जीत का सिलसिला जारी रखा। तीसरे दिन अन्य विजेताओं में नलिन पटेल शामिल थे जिन्होंने अक्षय गोगरी को 750-278 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। ध्वज हरिया ने अमित सप्रू पर बड़ी जीत हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।