शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं करने वालों पर हो कार्रवाई
मुजफ्फरपुर के विधान परिषद सदस्य वंशीधर व्रजवासी ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरडीडीई और विभिन्न जिलों के डीईओ को पत्र लिखा है, जिसमें...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधान परिषद सदस्य वंशीधर व्रजवासी ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। विधान पार्षद ने आरडीडीई के साथ ही मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत अन्य जिले के डीईओ को पत्र लिखा है। 67 शिक्षकों की विभिन्न तरह की लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर आवेदन दिया गया था। व्रजवासी ने कहा कि 18 अप्रैल को शिक्षकों के दरबार में विधान पार्षद कार्यक्रम एलएस कॉलेज में किया गया था। इसमें मुजफ्फरपुर के साथ ही अलग अलग जिले के शिक्षक अपनी लंबित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। सबसे अधिक समस्या चिकित्सा अवकाश के बकाया भुगतान, अंतर वेतन भुगतान, मातृत्व अवकाश का भुगतान से संबंधित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।