चन्दौसी में चकरोड विवाद में फायरिंग, किसान की मौत
Sambhal News - भीकनपुर गांव में मनरेगा के तहत चकरोड निर्माण के दौरान विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की, जिसमें 55 वर्षीय किसान साहब सिंह की मौत हो गई और उनके चार परिजन घायल हो...

कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के भीकनपुर गांव में बुधवार को मनरेगा के तहत चकरोड निर्माण के दौरान दो पक्षों में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। एक पक्ष ने घर से लाइसेंसी बंदूक और रायफल लाकर फायरिंग कर दी, जिसमें 55 वर्षीय किसान की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके पिता, बेटा और दो भतीजे घायल हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से पांच खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं।
मृतक के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के घर से लाइसेंसी हथियार बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। थानाक्षेत्र के गांव भीकनपुर में मनरेगा योजना के तहत चकरोड पर मिट्टी डालने का काम किया जा रहा है। बुधवार सुबह को ग्राम प्रधान ऊषादेवी का बेटा विनोद कुमार और रोजगार सेवक मनरेगा मजदूरों को लगाकर मिट्टी डलवाने का काम करा रहे थे। गांव निवासी साहब सिंह के खेत के पास मजदूर चकरोड पर मिट्टी डाल रहे थे। वहां साहब सिंह और उनके परिवार के लोग मौजूद थे। सुभाष यादव भी वहां पहुंचे और साहब सिंह से कहा कि चकरोड पर मिट्टी क्यों डालने दे रहे हो, वह तो अपने खेत के पास नहीं डालने देंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद मारपीट हुई। सुभाष व उनका बेटा अमित दौड़कर घर पहुंचे और लाइसेंसी बंदूक और रायफल लेकर पहुंचे। सुभाष व उसके बेटे अमित ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर मारपीट और फायरिंग शुरू कर दी। किसान साहब सिंह के पेट में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता दरयाब सिंह, बेटा शैलेंद्र, भतीजा विवेक और देवेश घायल हो गए। मारपीट फायरिंग होने पर वहां मौजूद मनरेगा मजदूर व अन्य लोग भाग गए। आरोपी भी मौका पाकर फरार हो गए। वारदात की सूचना थाना पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर थाना प्रभारी राधेश्याम शर्मा और एएसपी डॉ. श्रीश्चंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के भाई राजवीर सिंह ने सुभाष, अमित, अजय, शिव सिंह और दुर्गपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वर्जन भीकनपुर गांव में चकरोड को लेकर विवाद हुआ, जिसमें किसान साहब सिंह की मौके पर मौत हो गई। उनके परिवार के चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के भाई राजवीर सिंह की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लाइसेंसी असलहा बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। - कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।