Cervical Cancer Awareness Camp Organized by Legal Services Authority in Manjhanpur सर्वाईकल कैंसर की पहचान व बचने की दी गई जानकारी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCervical Cancer Awareness Camp Organized by Legal Services Authority in Manjhanpur

सर्वाईकल कैंसर की पहचान व बचने की दी गई जानकारी

Kausambi News - मंझनपुर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सर्वाइकल कैंसर पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। न्यायाधीश अनुपम कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. सीवी सिंह और डॉ. संजय सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 30 April 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
सर्वाईकल कैंसर की पहचान व बचने की दी गई जानकारी

मंझनपुर, संवाददाता। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की ओर से प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश अनुपम कुमार के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बुधवार को दीवानी न्यायालय सभागार में सर्वाइकल कैंसर विषय पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश अनुपम कुमार दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया। उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं न्यायालय में कार्यरत कर्मचारीगण को डॉ. सीवी सिंह ने सर्वाईकल कैंसर की पहचान करने एवं इससे बचने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने सर्वाईकल कैंसर वैक्सीनेशन के बारे में भी अवगत कराया।

डॉ. संजय सिंह ने भी सर्वाईकल कैंसर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश ने उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को स्वाथ्य का ध्यान रखने एवं स्वास्थ्य होकर अच्छे मन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश अनुपम कुमार एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विद्वान अधिवक्तागण एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे। संचालन लीगल एंड डिफेन्स काउन्सिल चीफ अमित कुमार मिश्र द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।