ICSE Board Exam District Topper Celebrates Success with Aspirations for IAS and Engineering दसवीं का टॉपर शौर्य आईएएस, इंटर का करन बनना चाहता है इंजीनियर , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsICSE Board Exam District Topper Celebrates Success with Aspirations for IAS and Engineering

दसवीं का टॉपर शौर्य आईएएस, इंटर का करन बनना चाहता है इंजीनियर

Muzaffar-nagar News - दसवीं का टॉपर शौर्य आईएएस, इंटर का करन बनना चाहता है इंजीनियर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 30 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
दसवीं का टॉपर शौर्य आईएएस, इंटर का करन बनना चाहता है इंजीनियर

बुधवार को आईसीएसई बोर्ड की दसवीं व बाहरवीं की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले छात्रों में एक अलग ही खुशी का माहौल है। बच्चों का रिजल्ट देखकर परिजनों ने मोहल्ले में मिठाई बॉट कर खुशी का इजहार किया है। जिला टॉप करने वाले हाईस्कूल का छात्र आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है जबकि इंटर मीडिएट में टॉप करने वाले दो छात्र में से एक इंजीनियर तो दूसरा आर्मी अफसर बनकर देश के लिए अच्छा करना चाहता है। हाईस्कूल में 98.6 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप करने वाले छात्र शौर्य जैन के पिता अंकित जैन बडे बाजार में किरयाना की दुकान चलाते है जबकि उनकी माता के के जैन स्कूल में बच्चों को पढाती है। शौर्य जैन ने बताया कि रोजाना आठ से दस घंटे पढाई करता था। हाईस्कूल में किसी का कोई ट्यूशन नहीं लगाया। माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के सहयोग से जिला टॉप किया है।बताया कि इंटर के बाद आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं। इंटर के छात्र 96.25 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र करन कुमार का कहना है कि वो जमुना विहार में रहता है । उसके पिता अनिल कुमार प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। हर रोज सात से आठ घंटे की पढाई करने के बाद जिला टॉप किया है। छात्र ने बताया कि भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वहीं इंटर मीडिएट में 96.25 प्रतिशत अंक पाने वाले दूसरे छात्र शिव गुप्ता जो दुर्गा पुरी में रहते है उनका कहना है कि बचपन से ही उनको आर्मी अफसर बनने का शौक रहा है। आर्मी अफसर ही ऐसा होता है जो देश के बारे में सोचता है देश के लिए अगर कुछ करना है तो आर्मी अफसर बनना जरूरी है। छात्र ने बताया कि उसके पिता मनोज कुमार कपड़ों का कारोबार करते हैं। हर रोज छह से आठ घंटे की पढाई करने से आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।