Chief Secretary reached Noida after CM Yogi instructions Flights will start soon from Jewar Airport सीएम योगी के निर्देश के बाद नोएडा पहुंचे मुख्य सचिव, बोले-जल्द शुरू होंगी जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsChief Secretary reached Noida after CM Yogi instructions Flights will start soon from Jewar Airport

सीएम योगी के निर्देश के बाद नोएडा पहुंचे मुख्य सचिव, बोले-जल्द शुरू होंगी जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें

जेवर एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू कराने को लेकर सीएम योगी के निर्देश के बाद बुधवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह नोएडा पहुंचे। मुख्य सचिव ने यहां जेवर एयरपोर्ट की तैयारियों को देखा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताWed, 30 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी के निर्देश के बाद नोएडा पहुंचे मुख्य सचिव, बोले-जल्द शुरू होंगी जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें

जेवर एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू कराने को लेकर सीएम योगी के निर्देश के बाद बुधवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह नोएडा पहुंचे। मुख्य सचिव ने यहां जेवर एयरपोर्ट की तैयारियों को देखा। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करने की तारीखों का एलान जल्द किया जाना है। इसलिए बचे हुए कामों को तय समय के अंदर पूरा कर लिया जाए।

मुख्य सचिव ने बुधवार को जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जेवर एयरपोर्ट राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। निर्देश दिए कि एयरपोर्ट परियोजना की नियमित समीक्षा की जाए। गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। जेवर एयरपोर्ट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार के नए द्वार खोलेगा।

मुख्य सचिव बैठक के बाद टर्मिनल भवन, कार्गो स्थल एवं अन्य निर्माणाधीन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को रनवे, टर्मिनल भवन, कार्गो सुविधाओं सहित अन्य बुनियादी ढांचे की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, डीएम गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी थे।