Hindi Newsफोटोमहाकुंभ में बसंत पंचमी पर भव्‍य शाही स्‍नान, इस अखाड़े ने सबसे पहले लगाई डुबकी; देखें तस्‍वीरें

महाकुंभ में बसंत पंचमी पर भव्‍य शाही स्‍नान, इस अखाड़े ने सबसे पहले लगाई डुबकी; देखें तस्‍वीरें

  • महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी पर तीसरा और आखिरी अमृत स्‍नान (शाही स्‍नान) जारी है। सुबह साढ़े तीन बजे से पूरी भव्‍यता और दिव्‍यता के साथ अखाड़े निकले और एक-एक कर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। पूरा संगम क्षेत्र 'हर-हर गंगे' और 'हर हर महादेव' के उद्घोष से गूंज उठा। आइए आप भी देखिए कुछ तस्‍वीरें- 

Ajay SinghMon, 3 Feb 2025 04:05 PM
1/8

अमृत स्‍नान के लिए ब्रह्रम मुहूर्त में निकले नागा साधु

बसंत पंचमी पर महाकुंभ में शाही स्‍नान के लिए ब्रहम मुहूर्त में भोर साढ़े तीन बजे से साधु-संन्‍यासी निकल पड़े। सबसे पहले महानिर्वाणी अटल अखाड़े का जुलूस निकला। नागा साधुओं ने डुबकी लगाई। इसके बाद साधु संन्‍यासियों ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्‍नान किया।

2/8

महानिर्वाणी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद

बसंत पंचमी अमृत स्‍नान के लिए सबसे पहले महानिर्वाणी अटल अखाड़े के साधु संन्‍यासी निकले। इस तस्‍वीर में महानिर्वाणी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद जी रथ पर सवार दिख रहे हैं।

3/8

अस्‍त्र-शस्‍त्र और ढोल-नगाड़ों के साथ निकले साधु संन्‍यासी

बसंत पंचमी पर शाही स्‍नान के लिए एक-एक कर निकले अखाड़ों में साधु संन्‍यासी अस्‍त्र-शस्‍त्रों के साथ दिखेे। ढोल नगाड़ों के साथ सुंदर पा‍लकियां और रथ त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ते जा रहे हैं।

4/8

सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम

मौनी अमावस्‍या के मौके पर महाकुंभ में मची भगदड़ से सबक लेते हुए इस बार महाकुंभ में सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं। भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच घुड़सवार पुलिसवाले कुछ यूं महाकुंभ में निगरानी रखते दिख रहे हैं।

5/8

शाही स्‍नान में सफाई का खास इंतजाम

महाकुंभ बसंत पंचमी शाही स्‍नान में सफाई का भी खास इंतजाम किया गया है। सफाई कर्मी लगातार संगम क्षेत्र में घूम-घूम कर सफाई कर रहे हैं। कहीं भी गंदगी न होने पाए इसका पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है।

6/8

संगम घाट जाने वाले मार्ग पर रस्‍सी से बैरिकेडिंग

बसंत पंचमी पर संगम घाट जाने वाले मार्ग पर पहली बार रस्सी से बैरिकेडिंग कर आने-जाने मार्ग [एकल मार्ग] की व्यवस्था की गई।

7/8

भीड़ को होल्‍ड कर थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल में छोड़ा गया

महाकुंभ में आज भीड़ प्रबंधन पर काफी जोर दिया गया है। पहली बार संगम घाट की ओर थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर भीड़ को होल्ड कर छोड़ा जा रहा है।

8/8

केंद्रीय बलों के जवानों ने दिखाई मुस्‍तैदी

इस फोटो में सीआरपी, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान संगम जाने के मुख्य मार्ग पर पोल नंबर 148 के सामने जनमानस को व्यवस्थित तरीके से भेजते हुए दिख रहे हैं।