Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjaved Akhtar claps back troll who asked him to say jai shree ram after icc champions trophy india vs pakistan

पाकिस्तान की हार पर ट्रोल ने लिखा- बोलो जय श्रीराम; जावेद अख्तर बोले, मैं तो सिर्फ ये कहूंगा कि तुम…

  • आईसीसी चैम्पियन्स ट्रोफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद जावेद अख्तर ने ट्वीट किया। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की तो जावेद ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की हार पर ट्रोल ने लिखा- बोलो जय श्रीराम; जावेद अख्तर बोले, मैं तो सिर्फ ये कहूंगा कि तुम…

जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को अक्सर सबक सिखाते हैं। इस बार आईसीसी चैम्पियन्स ट्रोफी में पाकिस्तान की हार के बाद कुछ लोगों ने फिर से उनसे उलझने की कोशिश की। इस पर जावेद ने उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई। जावेद ने विराट कोहली की तारीफ में एक ट्वीट किया था। इस पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। जावेद के जवाब के साथ कमेंट सेक्शन में कई कमेंट्स दिख रहे हैं।

जावेद ने लगाई लताड़

जावेद अख्तर ने X पर लिखा है, विराट कोहली जिंदाबाद, हमें आप पर बहुत-बहुत-बहुत गर्व है। इस पर एक शख्स ने कमेंट किया, 'जावेद, बाबर का बाप कोहली है, बोलो जय श्रीराम।' इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया है, मैं तो सिर्फ ये कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे। इसी थ्रेड पर एक और कमेंट है, आज सूरज कहां से निकला है। अंदर से दुख होगा आपको तो। जावेद अख्तर ने इस कमेंट पर लिखा है, 'बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे तब मेरे आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे। मेरी रगों में देश प्रेमियों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेज के नौकरों का खून है। इस अंतर को भूलो मत।'

जावेद के सपोर्ट में बोले लोग

इस पर एक रिएक्शन है, कितना दुखद है कि एक सीनियर कलाकार से उसकी देशभक्ति का सबूत जाहिल लोग मांग रहे हैं। एक और ने लिखा है, कुछ लोग घटिया किस्म के हैं जो कभी नहीं सुधरेंगे सर। वैसे आप इन लोगों को इग्नोर कीजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें