Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsCar Accident on Kanpur-Prayagraj Highway Injures Five Pilgrims Returning from Mahakumbh

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार डंपर में घुसी, पांच घायल

Fatehpur News - फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अतरहा मोड़ के पास एक डंपर में श्रद्धालुओं की कार घुस गई। इस हादसे में चालक सहित पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। सभी घायलो को जिला अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 24 Feb 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार डंपर में घुसी, पांच घायल

फतेहपुर, संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना के अतरहा मोड़ के पास हाईवे पर खड़े डंपर में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार डंपर में घुस गई। जिसमें चालक समेत कार सवार पांच लोग घायल हो गए। जिनमें दो की हालत नाजुक है। लालगंज, उन्नाव निवासी वीरेंद्र परिवार के दिनेश, गोल्डी, पूजा मंजू के साथ कार से प्रयागराज महाकुंभ गए थे। सोमवार सुबह वहां से लौट रहे थे। चालक को झपकी आने के कारण हाईवे किनारे खड़े डंपर में घुस गई। कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी घायल हो गए। हादसे की सूचना पर हसवा चौकी प्रभारी सुमित देव पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया है। डंपर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें