Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen T Series Started Lucky Draw For Govinda Movie to Boost Box Office Collection Reveals Varun Grover

टिकट खरीदो और लकी विनर को मिलेगा पंखा, गोविंदा की फिल्म के लिए लाया गया था यह ऑफर

वरुण ग्रोवर ने बचपन का एक यादगार किस्सा सुनाते हुए बताया कि कैसे उनके वक्त में भी फिल्मों को पुश करने के लिए मेकर्स अजब-अनोखे तरीके लगाया करते थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा टिकटें बिकें और फिल्म हिट हो जाए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
टिकट खरीदो और लकी विनर को मिलेगा पंखा, गोविंदा की फिल्म के लिए लाया गया था यह ऑफर

बॉलीवुड फिल्मों पर अक्सर ही ब्लॉक बुकिंग या फिर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगता रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों की कमाई का ग्राफ ऊपर जाए इसके लिए मेकर्स आज से नहीं, बल्कि सालों पहले से अतरंगी तरीके अपनाते रहे हैं। भारतीय लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर वरुण ग्रोवर ने बताया कि कैसे उन्होंने 28 साल पहले फिल्म चलाने के लिए लगाई गई टी-सीरीज की अतरंगी तरकीब को एक्सपीरियंस किया था। यह आजकल फिल्म को जबरन हिट कराने के लिए लगाए जाने वाले टोटकों से कहीं आगे की चीज थी।

जब टी-सीरीज ने निकाला था ऐसा लकी ड्रॉ

वरुण ग्रोवर ने एक इवेंट के दौरान बताया, "बचपन में हम गोविंदा की फिल्म देखने गए थे 'हीरो नं वन', टी-सीरीज ने नए पंखे उस वक्त निकाले थे। जो लोग टिकट ले रहे थे उसमें ही लकी ड्रॉ है, और कोई भी एक लकी सीट नंबर आएगी और उस सीट नंबर को ही पंखा मिलेगा। उस लाइन में 7, 8 और 9 नंबर था। हम लोग बैठे और इंटरवल में उन्होंने स्क्रीन पर बताया कि इन लोगों का लकी ड्रॉ निकला है। वहां पर 9 नंबर आया था तो हम लोग गए मैनेजर के पास और बताया कि देखिए हम 3 लोग हैं, पंखे का क्या करेंगे?"

वरुण ग्रोवर को मिली थी इतनी प्राइज मनी

वरुण ग्रोवर ने बताया कि मैनेजर ने उनसे कहा कि तीन ब्लेड हैं पंखे की, ले जाओ एक-एक, ऐसे तो कोई फायदा नहीं होगा। इस पर वरुण ने उनसे कहा कि जितने का पंखा है उतना आप हमें पैसा दे दीजिए। कुछ 600-650 का पंखा था तो उसने कहा कि मैं 300 रुपये दूंगा। क्योंकि 20 रुपये की शायद टिकट रही होगी तो 100 बहुत ज्यादा था। इस तरह टी-सीरीज की वजह से मुझे 100 रुपये मिले थे। मुझे नहीं पता था कि बाद में इतना पैसा खा जाएंगे वो मेरा। बता दें कि वरुण ग्रोवर ने कई सुपरहिट शोज और फिल्में लिखी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें