most trendy fancy and stylish 7 blouse neck designs best for summer season in hindi गर्मियों में बेहद स्टाइलिश लगते हैं ऐसी नेकलाइन वाले ब्लाउज, सिंपल साड़ी को भी बना देते हैं अट्रैक्टिव
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलगर्मियों में बेहद स्टाइलिश लगते हैं ऐसी नेकलाइन वाले ब्लाउज, सिंपल साड़ी को भी बना देते हैं अट्रैक्टिव

गर्मियों में बेहद स्टाइलिश लगते हैं ऐसी नेकलाइन वाले ब्लाउज, सिंपल साड़ी को भी बना देते हैं अट्रैक्टिव

Summer Blouse Neck Designs: इस तरह की नेक लाइन वाले ब्लाउज की खासियत यह होती है कि ये देखने में इतने खूबसूरत होते हैं कि इनके साथ पहनी हुई नॉर्मल साड़ी भी स्टाइलिश लगने लगती है।

Manju MamgainTue, 29 April 2025 06:55 PM
1/7

गर्मियों के ब्लाउज के लिए 7 नेक डिजाइन

ऑफिस जाना हो या किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में अगर आप साड़ी लवर हैं और ज्यादातर मौकों पर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं तो ये समर स्पेशल ब्लाउज नेकलाइन आइडियाज आपके बहुत काम आने वाले हैं। इस तरह की नेक लाइन वाले ब्लाउज की खासियत यह होती है कि ये देखने में इतने खूबसूरत होते हैं कि इनके साथ पहनी हुई नॉर्मल साड़ी भी स्टाइलिश लगने लगती है। Pic Credit: Pinterest

2/7

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

साधारण और क्लासिक, राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन सभी तरह की साड़ियों के साथ पहना हुआ अच्छा लगता है। इस तरह के नेक वाले ब्लाउज पहनने में लाइट और बेहद कम्फर्टेबल होते हैं। सूती कपड़े के डीप राउंड नेक में कढ़ाई जोड़ने से उनकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। Pic Credit: Etsy Pinterest

3/7

स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन

स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन मॉर्डन लुक के साथ पहने हुए बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं। गर्मियों में इस तरह के ब्लाउज शरीर को ठंडक देकर चेहर को आकर्षक दिखाते हैं। लिनन ब्लाउज में स्क्वायर नेक पर लेस वर्क किया हुआ अच्छा लगता है। Pic Credit: The Saree Room Pinterest

4/7

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन कंधों को हाइलाइट करने के साथ गर्मियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यह आपको ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक देता है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन शिफॉन फ्रेबिक के साथ पहने हुए अच्छे लगते हैं। Pic Credit: WedLyf Pinterest

5/7

कीहोल नेक डिजाइन

कीहोल नेक में छोटा गोल कटआउट होता है, जो स्टाइलिश और गर्मियों में पहनने के लिए परफेक्ट रहता है। यह पार्टी और कैजुअल वियर के लिए बढ़िया ऑप्शन है। जॉर्जेट ब्लाउज में कीहोल पर एम्ब्रॉयडरी की हुई अच्छी लगती है। Pic Credit: KOM & KALP FASHION Pinterest

6/7

हॉल्टर नेक डिजाइन

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन कंधों को खुला हुआ रखता है, जो गर्मियों में पहना हुआ बहुत आरामदायक और ट्रेंडी लगता है। कॉटन सिल्क ब्लाउज में हॉल्टर नेक को रंगीन धागों से डिजाइन किया जा सकता है।Pic Credit: WeddingWire India Pinterest

7/7

ऑफ-शोल्डर नेक डिजाइन

ऑफ-शोल्डर नेक डिजाइन गर्मियों में पहनने के लिए एक अच्छा और पसंद किया जाने वाला ऑप्शन है। यह बोल्ड और स्टाइलिश लुक देता है। सूती कपड़े में ऑफ-शोल्डर ब्लाउज बनवाने के लिए फ्लोरल प्रिंट चुनें। Pic Credit: Dipti Tiwari Pinterest