Cultural Festival Celebrates Folk and Tribal Artists in Purnia India आर्ट गैलरी में चार दिवसीय कला उत्सव का आगाज, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCultural Festival Celebrates Folk and Tribal Artists in Purnia India

आर्ट गैलरी में चार दिवसीय कला उत्सव का आगाज

-फोटो-74 : -फोटो-74 : -जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया उद्घाटन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली संगीत नृत्य एवं नाटक क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 30 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
आर्ट गैलरी में चार दिवसीय कला उत्सव का आगाज

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली संगीत नृत्य एवं नाटक की राष्ट्रीय अकादमी मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था द्वारा पॉलिटेक्निक चौक के समीप स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में अकादमी रत्न और पुरस्कार 2022 एवं 2023 से सम्मानित लोक व जनजातीय कलाकारों का आयोजित उत्सव मंगलवार से शुरु हो गया। आर्ट गैलरी में आयोजित इस चार दिवसीय उत्सव का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया चौधरी ने किया। इस मौके पर सबों का स्वागत संगीत नाटक अकादमी की तरफ से किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि 29 अप्रैल से 2 मई तक यह आयोजन चलेगा। इस आयोजन के पहले दिन 29 अप्रैल को थांग टा मणिपुर, चिंगथम रंजीत खुमान द्वारा अरुणाचल प्रदेश का पारंपरिक संगीत व नृत्य एवं बिहार का लोक संगीत पेश की गई। बिहार की नीतू कुमारी नूतन द्वारा यह प्रस्तृति दी गई। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों एवं वरीष्ठ रंगकर्मियों में मुख्य रूप से उमेश आदित्य, विश्वजीत कुमार सिंह छोटू, गोविन्द कुमार, अमित कुंवर, संजय कुमार सिंह, चांदनी शुक्ला, अवधेश गुप्ता आदि मौजूद थे। दूसरे दिन 30 अप्रैल को असम का लोक पारंपरिक संगीत, असम, तारावती बोरी लोक संगीत, छत्तीसगढ़, पूनम तिवारी करेंगे। प्रेम लता मिश्रा का नाटय अभिनय को लेकर व्याख्यान एवं प्रदर्शन होगा। गफ़रुद्दीन मेवाती जोगी द्वारा राजस्थान का लोक पारंपरिक संगीत की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं अब्दुल गफ्फार डार कनिहामी जम्मू-कश्मीर का लोक संगीत प्रस्तुत करेंगे। 1 मई गुरुवार को गुरप्रीत सिंह खालसा द्वारा मार्शल आर्ट पंजाब की प्रस्तुति होगी। वहीं त्सेरिंग जोगैस द्वारा लद्दाख का लोक संगीत एवं बिहार के भरत शर्मा द्वारा व्यास लोक संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के आखिरी दिन 2 मई को स्वपन मुखोपाध्याय द्वारा पश्चिम बंगाल का लोक संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं राकेश भट्ट द्वारा उत्तराखंड का लोक रंगमंच व संगीत प्रस्तुत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।