Shopkeeper Shot in Imamganj Market Police Investigate पालीगंज के इमामगंज बाजार में दुकानदार को मारी गोली, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsShopkeeper Shot in Imamganj Market Police Investigate

पालीगंज के इमामगंज बाजार में दुकानदार को मारी गोली

इमामगंज बाजार में मंगलवार को अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार नागेंद्र गुप्ता को गोली मार दी। गोली उनके हाथ में लगी। घटना के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
 पालीगंज के इमामगंज बाजार में दुकानदार को मारी गोली

इमामगंज थाने के इमामगंज बाजार में मंगलवार को अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार नागेंद्र गुप्ता को गोली मार दी। गोली दुकानदार के हाथ में लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। फायरिंग की घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। घायल दुकानदार को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच भेज दिया। घायल दुकानदार नागेंद्र गुप्ता की इमामगंज बाजार में जुली वस्त्रालय नाम की कपड़े की दुकान है। वह अपने दुकान पर बैठे थे। इस बीच बाइक सवार दो युवक उनके दुकान पर पहुंचे और गमछा दिखाने को कहा। अभी दुकानदार गमछा दिखाने के लिए उठा ही था कि एक युवक ने गोली चला दी। गोली नागेंद्र के हाथ में लगी है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से एक खोखा बरामद किया गया है।

पालीगंज एसडीपीओ-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है। अपराधियों को पहचानने और पकड़ने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अपराधी शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।