11th District Athletics Championship Kicks Off in Deoghar with 312 Participants मेडल के पीछे नहीं भागें खिलाड़ी दें अपना बेस्ट परफॉरमेंस : डॉ.सुनील खवाड़े, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News11th District Athletics Championship Kicks Off in Deoghar with 312 Participants

मेडल के पीछे नहीं भागें खिलाड़ी दें अपना बेस्ट परफॉरमेंस : डॉ.सुनील खवाड़े

देवघर में 11वीं जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज हुआ, जिसमें 312 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बारिश के बावजूद, आयोजकों ने खेल को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। विजेताओं को मेडल प्रदान किए गए। संघ के अध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 30 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
मेडल के पीछे नहीं भागें खिलाड़ी दें अपना बेस्ट परफॉरमेंस : डॉ.सुनील खवाड़े

देवघर,प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में मंगलवार को 11 वीं जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज हुआ। जिसमें जिले से कुल 312 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बारिश से विषम परिस्थिति बन गई थी, पर ऑफिशियल के अथक प्रयास से समय पर सारा खेल संपन्न कराकर विजेताओं को मेडल प्रदान किया गया। मौके पर संघ के अध्यक्ष व सचिव सहित संघ के पदाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया। वहीं संघ के अध्यक्ष डॉ.सुनील खवाड़े ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया और कहा की खिलाड़ी मेडल के पीछे नहीं भागें, अपना बेस्ट परफॉरमेंस दें, कहा कि प्रेशर नहीं लेना है। उन्होंने कहा की एथलेटिक्स संघ में देवघर जिला ऐसा पहला संघ बना, जिसने पूरे वर्ष का खेल कैलेंडर जारी किया। अब खिलाड़ी कैलेंडर के अनुरूप तैयारी कर सकेंगे। इसके बाद में ब्लॉक में भी जाएंगे और टैलेंट लेकर आएंगे। वहीं सचिव मनोज मिश्र ने बताया की चयन समिति और मुख्य कोच दीपक अपनी पैनी नजर खिलाड़ियों पर बनाए हुए हैं और पहले दिन कई नए प्रतिभा दिखी भी है। जिला एथलेटिक्स के योजना चेयरमैन आशीष झा ने बताया की इस बार जिले से काफी आदिवासी बालक और बालिकाओं ने भाग लिया है। यह दर्शाता है की खिलाड़ियों तक सूचना पहुंचाने में सफल हो रहे है पर अभी भी संतुष्ट नहीं है और अधिक संख्या होनी चाहिए थी। कहा कि दूसरा दिन बुधवार को चैंपियनशिप सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 3 बजे समाप्त होगा। सभी की नजर शाम 3 बजे जिला के स्टार जेवलिन खिलाड़ी विष्णु मुर्मू पर रहेगी। अभी हाल में ही संघ के अध्यक्ष द्वारा 2 जेवलिन उसे उपहार स्वरूप दिया गया है। इस अवसर पर मनोज मिश्र, आशीष झा, दीपक कुमार, नीतू देवी, निक्की झा, राजेश मिश्र, प्रकाश भारद्वाज, बंटी नंदन सिंह, गौरव कुमार, चंदन कुमार, रंजन कुमार,रजनी कुमारी, साहिल खान, सरफराज अंसारी, कुंदन कुमार, बसंती मरांडी, रजनी कुमारी, दीपिका कुमारी, प्रमोद यादव, राहुल राय, अखिलेश राजभर सहित अन्य उपस्थित थे।

किन-किन खिलाड़ियों ने मारी बाजी: 11 वीं जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के प्रथम दिन 1500 मीटर रनिंग सीनियर बालक वर्ग में अजय कुमार दास ने प्रथम, जितेंद्र यादव ने द्वितीय और दिवाकर कुमार मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500मीटर 20वर्ष आयु वर्ग में रंजन कुमार ने प्रथम, बबुआ वर्मा ने द्वितीय व राहुल शर्मा ने तृतीय स्थान लाया। 600 मीटर बालक 14 वर्ष आयु वर्ग मेंराजी खान ने प्रथम, आयुष कुमार वर्मा ने द्वितीय और प्रिंस रवि दास ने तृतीय स्थान लाया। 600 मीटर बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में ज्योति प्रकाश ने प्रथम, सोनम कुमारी ने द्वितीय व सृष्टि कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल की। 600 मीटर बालक 16 वर्ष आयु वर्ग में सुमंत राज ने प्रथम, नंदू कुमार दास ने द्वितीय, सचिन कुमार ने तृतीय, 600 मीटर बालिका 16 वर्ष आयु वर्ग में अक्षिता राज ने प्रथम, लाली कुमारी ने द्वितीय, रानी कुमारी शर्मा ने तृतीय, 400 मीटर बालिका 18 वर्ष आयु वर्ग में लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम, गीता रवि दास ने द्वितीय, रुकसाना खातून ने तृतीय, 60 मीटर बालिका 16 वर्ष आयु वर्ग में वर्षा ने प्रथम, ईपिल हेंब्रम ने द्वितीय, आद्या मिश्रा ने तृतीय, 30 मीटर बालक 10 वर्ष आयु वर्ग में आयुष कुमार ने प्रथम, संस्कार कुमार ने द्वितीय, सचिन कुमार ने तृतीय, 400 मीटर सीनियर बालक में नीतीश महतो ने प्रथम,विजय कुमार शर्मा ने द्वितीय, ताकेश कुमार मंडल ने तृतीय, 400 मीटर बालक 20 वर्ष आयु वर्ग में सत्यम कुमार तांती ने प्रथम, राजवर्धन मंडल ने द्वितीय, धनंजय कुमार यादव ने तृतीय, 100 मीटर बालक 20वर्ष आयु वर्ग में मनोज मरांडी ने प्रथम, उदय शंकर ने द्वितीय, सहनश अंसारी ने तृतीय, 100 मीटर बालक 18 वर्ष आयु वर्ग में साजन तांती ने प्रथम, यमन कुमार ने द्वितीय,आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी: लंबी कूद बालिका 18 वर्ष आयु वर्ग में वर्षा गिरी ने प्रथम, खुशी कुमारी प्रसाद ने द्वितीय, गीता रविदास ने तृतीय, 30 मीटर बालिका 10 वर्ष आयु वर्ग में मामूनी सोरेन ने प्रथम, सुरभि गुप्ता ने द्वितीय, इंद्रावती ने तृतीय, 100 मीटर सीनियर बालक में प्रेम सोरेन ने प्रथम,अजय कुमार दास ने द्वितीय,प्रेम सागर टुडू ने तृतीय, लंबी कूद बालक 18वर्ष आयु वर्ग में साजन तांती ने प्रथम,अंशु कुमार ने द्वितीय,ताकेश कुमार मंडल ने तृतीय, लंबी कूद बालिका 16 वर्ष आयु वर्ग में ईपिल हेंब्रम ने प्रथम, प्रिया सिंह ने द्वितीय,रीना मुर्मू ने तृतीय,शॉर्टपुट बालक 18 वर्ष आयु वर्ग में अभिनव कुमार ने प्रथम,नीरज कुमार झा ने द्वितीय, अनमोल राय ने तृतीय, शार्टपुट बालिका 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रतिमा कुमारी ने प्रथम, सुप्रिया कसेरा ने द्वितीय, लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय, शॉर्टपुट बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में सौरव कुमार राज ने प्रथम, आशीष कुमार झा ने द्वितीय,शुभम कुमार ने तृतीय, अभिषेक कुमार ने चतुर्थ, शार्टपुट बालक 16 वर्ष आयु वर्ग में अंकित कुमार राय ने प्रथम, चंदन कुमार ने द्वितीय,अनुपम कुमार ने तृतीय,अंशु कुमार ने चतुर्थ, शार्टपुट बालिका 16 वर्ष आयु वर्ग में अनामिका हेंब्रम ने प्रथम, रीना किस्कू ने द्वितीय,अनसीखा सिंह ने तृतीय,अर्चना कुमारी ने चतुर्थ, शार्टपुट बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में आराध्या ठाकुर ने प्रथम, शिवानी कुजूर ने द्वितीय,आर्या दुबे ने तृतीय,आनंदी कुमारी ने चतुर्थ, लंबी कूद बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में अनुषा मुर्मू ने प्रथम,आर्या दुबे ने द्वितीय,आद्या पराशर ने तृतीय, लंबी कूद बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में आयुष रंजन ने प्रथम, उज्ज्वल कुमार ने द्वितीय, अभिषेक यादव ने तृतीय, लंबी कूद बालक 16 वर्ष आयु वर्ग में सचिन कुमार ने प्रथम, विक्रांत कुमार यादव ने द्वितीय,हार्दिक नंदन ने तृतीय, 100 मीटर बालिका 18वर्ष आयु वर्ग में आरती सोरेन ने प्रथम, आद्या मिश्रा ने द्वितीय, शिवानी कुजूर ने तृतीय, शार्टपुट बालक 20 वर्ष आयु वर्ग में आयुष कुमार ने प्रथम, सूरज कुमार ने द्वितीय, विकास कोल ने तृतीय, गौरव आनंद ने चतुर्थ, 60 मीटर बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में ज्योति प्रकाश ने प्रथम, प्रियंका मुर्मू ने द्वितीय,अंशिका मरांडी ने तृतीय, 60 मीटर बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में रिशु देव ने प्रथम,आयुष रंजन ने द्वितीय, राज खान ने तृतीय, 60 मीटर बालक 16 वर्ष आयु वर्ग में हिमांशु कुमार ने प्रथम,समिति राज ने द्वितीय,उज्जवल कुमार ने तृतीय, लंबी कूद बालक 20 वर्ष आयु वर्ग में सुमित सिंह ने प्रथम, विकाश कोल ने द्वितीय, विशाल कुमार यादव ने तृतीय, लंबी कूद बालिका 20 वर्ष आयु वर्ग में ज्योति प्रियम ने प्रथम,आनंदी कुमारी ने द्वितीय, आदि प्रिया ने तृतीय, लंबी कूद बालक सीनियर में प्रेम सोरेन ने प्रथम, प्रेम सागर टुडू ने द्वितीय,रोहित बाउरी ने तृतीय, 30 मीटर माइक्रो हर्डल रेस में मामूनी सोरेन ने प्रथम,आराध्या सोरेन ने द्वितीय और सुरभि गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।