Joint Operation Enforces Tobacco Control Laws in Madhupur बुढ़ई : तंबाकू नियंत्रण को छापामारी, 6 दुकानदारों पर जुर्माना, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJoint Operation Enforces Tobacco Control Laws in Madhupur

बुढ़ई : तंबाकू नियंत्रण को छापामारी, 6 दुकानदारों पर जुर्माना

मधुपुर में सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 6 दुकानदारों पर 1100 रुपए का जुर्माना लगाया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि स्कूलों के आसपास...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 30 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
बुढ़ई : तंबाकू नियंत्रण को छापामारी, 6 दुकानदारों पर जुर्माना

मधुपुर प्रतिनिधि बुढ़ई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई सिविल सर्जन देवघर, डॉ. युगल किशोर चौधरी, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी व नोडल अधिकारी, एनसीडी कोषांक के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान बुढ़ई बाजार, चौक-चौराहे समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दुकानों का निरीक्षण किया गया। 6 दुकानदारों से 2003 के उल्लंघन पर कुल 1100 रुपए का जुर्माना लगाया गया। दुकानों पर तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन लगाए जाने पर कार्रवाई की गई। वहीं बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि स्कूल परिसर से 100 गज के दायरे में तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध है। भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। कहा कि तंबाकू उत्पादों के अवैध विज्ञापन और बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। स्कूलों के आसपास तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला परामर्शदाता अभिमन्यु दांगी ने बताया कि यह अभियान जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर चलाया गया है। ऐसे छापे समय-समय पर जारी रहेंगे। अभियान से तंबाकू नियंत्रण कानूनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अवैध बिक्री पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।