महिला से लूट पर एसपी ग्रामीण ने घटना स्थल का निरीक्षण किया
Shahjahnpur News - बंडा में बढ़ती लूट और छिनौती की घटनाओं से नाराज एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द लूट का खुलासा किया जाए। हाल ही में एक महिला से सोने का मंगलसूत्र और कान...

बंडा,संवाददाता। लगातार बढ़ती जा रही लूट छिनौती जैसी घटनाओं से नाराज एसपी ग्रामीण ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अतिशीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में बढ़ती लूट छिनौती जैसी घटनाओं से नाराज एसपी ग्रामीण भवरे दीक्षा अरुन व सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बंडा पहुंचकर रविवार शाम को हुई लूट की घटनास्थल का मुआयना किया और उन्होंने अति शीघ्र घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। बताते चलें कि, बंडा के गांव नवादा ढांह निवासी मुलायम वर्मा अपनी पत्नी राधिका वर्मा व बच्चों के साथ देर शाम थाना निगोही के गांव भटपुरा निवासी अपने साढ़ू के यहां से अपने घर वापस आ रहा था, तभी शारदा नहर की पटरी पर गहलुइया व नवीनगर पुलों के बीच में एक बाइक पर पीछे से आए तीन लुटेरों ने उसकी पत्नी राधिका से मारपीट कर गले से सोने का तीन पेंडल वाला मंगलसूत्र व कानों के झालें लूट लिए। और महिला को बाइक से गिरा दिया, जिससे महिला चोटिल हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को थाने लाकर मामले की जानकारी की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। जबकि इससे पहले शारदा नहर की पटरी पर 23 फरवरी को जिला पीलीभीत के थाना घुंघचाई के गांव फत्तेपुर निवासी सुरेन्द्र की पत्नी विनीता के गले से सोने की चेन व झालें लूट लिए थे। लूट छिनौती जैसी घटनाओं के बढ़ने से एसपी ग्रामीण ने नाराजगी जताते हुए जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।