मदीनपुर की मुख्य सड़क फिर बनी तालाब
Muzaffar-nagar News - गांव मदीनपुर में पानी की निकासी बंद होने से मुख्य सड़क तालाब में बदल गई है। इससे वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। गंदे पानी के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, जिससे माहमारी का खतरा है। ग्रामीणों ने...

बुढ़ाना। गांव मदीनपुर में पानी की निकासी बंद हो जाने से मुख्य सड़क ने फिर से तालाब का रुप धारण कर लिया है। जिसके चलते रोज वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। गांव मदीनपुर में शाहडब्बर की ओर नाला नही बना है। गांव का गंदा पानी निकासी बंद होते ही बुढ़ाना-मुज़फ्फरनगर मार्ग पर आ जाता है। जिसके चलते जहां आसपास के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं जल भराव के कारण सड़क में बने खड्ढ़ों में आने-जाने वाले दो पहिया वाहन चालक रोज गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जमा बदबूदार पानी में मच्छरों की फ़ौज पल रही है। जिससे माहमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से जलभराव से मुक्ति दिलाने की मांग की है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान इसराना ने बताया कि पूर्व में भी रास्ता खुलवाकर पानी की निकासी कराई थी। अब पुनः किसी ग्रामीण ने पानी की निकासी बंद कर दी होगी। बुधवार को पानी की निकासी करवाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।