बिना मान्यता संचालित दस निजी स्कूल को बंद कराया, हड़कंप
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नए शैक्षणिक सत्र पर बिना मान्यता संचालित निजी विद्यालयों पर बेसिक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नए शैक्षणिक सत्र पर बिना मान्यता संचालित निजी विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। बीएसए रिद्धी पांडेय के आदेश पर दस निजी स्कूलों को खंड शिक्षा अधिकारियों ने बंद कर दिया। इसमें सबसे अधिक आठ विद्यालय लक्ष्मीपुर क्षेत्र में हैं। निचलौल व मिठौरा क्षेत्र के भी एक-एक स्कूल को बंद कराया गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में विद्यालय संचालक मान्यता संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय का संचालन बंद करा दिया गया। नोटिस जारी करते हुए दो टूक में चेतावनी दी गई कि बिना मान्यता दोबारा इन स्कूलों के संचालन पर प्रबंधक/प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।
बेसिक शिक्षा कार्यालय के अनुसार जांच में बिना मान्यता संचालित निचलौल क्षेत्र के एसबी पब्लिक स्कूल व मिठौरा क्षेत्र के एमएन एकेडमी बरवा राजा को बंद करा दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों ने नोटिस दिया है कि आदेश का उलंघन कर विद्यालय संचालन पर प्रति दिन दस-दस हिसाब रूपया की दर से जुर्माना वसूली की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों के नामांकन से पूर्व विद्यालय की मान्यता की जांच अवश्य कर लें।
लक्ष्मीपुर संवाद के अनुसार बीईओ पिंगल प्रसाद राणा ने बिना मान्यता संचालित स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए आठ विद्यालयों के संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए उनको नोटिस जारी किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध विद्यालयों में हड़कंप मच गया है। बीईओ ने पाथवे फाउंडेशन स्कूल समरधीरा, एसबीएम पब्लिक स्कूल राजमंदिर खुर्द, पीटीपीपी पब्लिक स्कूल सिंहपुर थरौली, एसएस पब्लिक स्कूल राजमंदिर खुर्द, पीआई एकेडमी सिंहपुर थरौली, जेएस पब्लिक स्कूल राजमंदिर खुर्द, जेए कान्वेंट पब्लिक स्कूल अचलगढ़ व डीबीएन पब्लिक स्कूल हरैया रघुवीर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के जिम्मेदार मान्यता का कोई वैध दस्तावेज नही दिखा सके। इस पर बीईओ ने बिना मान्यता संचालित इन सभी प्राइवेट विद्यालयों को तत्काल बंद कराते हुए नोटिस जारी किया।
आदेश के उल्लंघन पर हर दिन भरना होगा दस हजार जुर्माना
बीएसए ने सभी अवैध विद्यालयों को तत्काल बंद करने के निर्देश दी हैं। यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि विद्यालयों का संचालन बंद नहीं किया गया तो संबंधित प्रबंधकों के खिलफ प्रत्येक दिन 10-10 हजार रुपया की दर से जुर्माना लगाया जाएगा। उच्चाधिकारियों को कार्रवाई की संस्तुति भेजी जाएगी। ऐसे विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को जारी किए गए प्रमाण पत्र, अंक पत्र आदि सभी दस्तावेज अमान्य माने जाएंगे।
बिना मान्यता के चल रहे सभी स्कूलों की जांच कराई जा रही है। मंगलवार को जांच में बिना मान्यता संचालित दस निजी स्कूल मिले। इन सभी स्कूलों को बंद करा दिया गया है। इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं का नजदीक के सरकारी या मान्यता वाले विद्यालय में दाखिला कराया जाएगा। जो लोग भी अवैध रूप से स्कूल संचालित कर रहे हैं उन्हें चाहिए कि वह तत्काल बंद कर दें। अन्यथा एक लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।
रिद्धी पांडेय, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।