लड़कियों को शिक्षा का महत्व व प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन
कोडरमा नगर पंचायत स्थित वसुंधरा गार्डन में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जिला समाज कल्याण विभाग और सृजन महिला विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में लड़किय

कोडरमा,संवाददाता। कोडरमा नगर पंचायत स्थित वसुंधरा गार्डन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जिला समाज कल्याण विभाग और सृजन महिला विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में लड़कियों को शिक्षा का महत्व और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को हुआ। बालिकाओं को सुविधा के अभाव में घर से स्कूल की दूरी के वजह से स्कूल छोड़ने ना पड़े, उनके सहयोग के लिए 51 साइकिल, शिक्षा में सहयोग के लिए स्कूल बैग इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, सामान्य ज्ञान की किताबें, इंग्लिश ग्रामर की किताब और सोलर लाइट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की ने बच्चों को बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य और स्वच्छता के संबंध में बताया। जबकि बच्चों से संबंधित टोल फ्री नंबर 1098 और महिलाओं से संबंधित टोल फ्री नंबर 181 की जानकारी दी। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार ने स्कूल संबंधी बालिकाओं द्वारा प्रश्नोत्तरी का उत्तर दिया। उन्होंने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। बाल संरक्षण पदाधिकारी अर्चना ज्वाला, बाल कल्याण समिति सदस्य शैलेश शर्मा ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की अभियान में हम सबों की भूमिका महत्वपूर्ण है। हम सभी मिलकर बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगे। इसे सफल बनाने में सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस खातून और अन्य सदस्यों का योगदान रहा। इस कार्यक्रम में लगभग 380 बालिकाएं शामिल हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।