जब प्रीति जिंटा ने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ दिया कोर्ट में बयान, बहादुरी के मिला खास अवार्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ कोर्ट में बयान देकर सभी को हैरान कर दिया था। सलमान खान, रानी मुखर्जी ने धमकी के डर से पीछे मोड़ लिए थे कदम।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा बुलंद हौसले और मजबूत फैसलों के लिए भी जानी जाती हैं। एक वक्त था जब पूरा बॉलीवुड अंडरवर्ल्ड के साये से सहमा हुआ था, लेकिन इसी डर के माहौल में प्रीति जिंटा ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने उन्हें एक बेबाक और बहादुर महिला के तौर पर सबके सामने ला खड़ा किया। एक्ट्रेस ने उस समय अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कोर्ट में जाकर बयान दर्ज करवाया था। उस समय उनकी जान को भी खतरा था।
अंडरवर्ल्ड के खिलाफ दिया बयान
साल 2003 की बात है। उस समय प्रीति जिंटा, सलमान खान और रानी मुखर्जी के साथ अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके में काम कर रही थीं’। फिल्म के प्रोड्यूसर भरत शाह और नाजिम रिजवी थे, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक पैसा अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने लगाए थे। इस फिल्म से अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया तो जांच शुरू हुई। फिल्म से जुड़े कई एक्टर्स को धमकी भरे फोन आए लेकिन कई बड़े स्टार्स अंडरवर्ल्ड की धमकियों से डर गए और बयान वापस ले लिए। इस समय प्रीति जिंटा ने हिम्मत दिखाई और बिना किसी के डर के कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया। मामला अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ा था इसलिए उनके इस बयान की वीडियोग्राफी की गई। कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने अपना बयान दर्ज करवाया था। यह बयान उस दौर में बेहद बड़ी बात मानी गई क्योंकि बाकी सितारों ने पीछे हटने में ही भलाई समझी थी।
“भाई का आदमी” का फोन और 50 लाख की डिमांड
दरअसल, फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग के दौरान प्रीति को एक अनजान नंबर से कॉल आई। सामने वाला खुद को “भाई का आदमी” बता रहा था और सीधा 50 लाख की मांग कर रहा था। धमकियां मिल रही थीं, लेकिन प्रीति चुप नहीं बैठीं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रीति ने कहा था, ‘‘मैं धमकियों के बाद बहुत डर गई थी। मैं इतना डर गई थी कि +92 से शुरू होने वाले कॉल को उठाती ही नहीं थी। मुझसे लाल कृष्ण आडवाणी जी ने बात कर सिक्योरिटी लेने को कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया था। हालांकि सेट पर सादी वर्दी में कुछ पुलिसवाले रहते थे’।
बहादुरी के लिए मिला सम्मान
अपने साहस और सच्चाई पर डटे रहने के लिए प्रीति जिंटा को Godfrey Phillips National Bravery Award से नवाजा गया। वो बॉलीवुड की गिनी-चुनी हस्तियों में से हैं, जिन्होंने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कोर्ट में खड़े होकर खुलकर गवाही दी और अपने बयान से पीछे नहीं हटीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।