रजिस्टर्ड किसानों की जमीन के कागजात सत्यापन के लिए लगेगा शिविर
कृषि विभाग और राजस्व कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में सीओ सूरज कुमार ने बताया कि सभी रजिस्टर्ड किसानों के जमीन के कागजात की सत्यापन के लिए ई-केवाईसी शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर हसनपुर बागर और...

नावकोठी, निज संवाददाता। कृषि विभाग तथा राजस्व कर्मचारी की संयुक्त बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता सीओ सूरज कुमार ने की। उन्होंने कहा कि अंचल के सभी राजस्व ग्रामों में सभी रजिस्टर्ड किसानों के जमीन के कागजात सत्यापन के लिए फार्मर रजिस्ट्री ई-केवाईसी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें उनके जमीन के कागजात के सत्यापन के उपरांत ही केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। फिलवक्त यह कार्यक्रम हसनपुर बागर तथा विष्णुपुर पंचायत में संचालित है। शेष अन्य पंचायतों के राजस्व ग्रामों में इस शिविर का आयोजन होना है। इस शिविर में पूर्व से रजिस्टर्ड किसानों के जमीन के कागजात सत्यापन के बाद ही प्रधानमंत्री निधि सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। संपादित कार्यों की समीक्षोपरांत आवश्यक निर्देश दिया गया। मौके पर प्रशिक्षु बीएओ सौरव कुमार, राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम, संजय कुमार, संजीव कुमार, अशोक पाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।