Struggles for Clean Water Sangrampur Villagers Denied Benefits of Tap Water Scheme शुद्ध पानी से वंचित हैं महादलित टोले के वाशिंदे, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsStruggles for Clean Water Sangrampur Villagers Denied Benefits of Tap Water Scheme

शुद्ध पानी से वंचित हैं महादलित टोले के वाशिंदे

संग्रामपुर के ददरीजाला पंचायत के भीखाडीह महादलित गांव में नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल रहा है। गर्मियों में पानी के लिए संघर्ष करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 30 April 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
शुद्ध पानी से वंचित हैं महादलित टोले के वाशिंदे

संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत ददरीजाला पंचायत भीखाडीह महादलित गांव के वार्ड संख्या 15 के लोगों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लाखों खर्च के बाद भी लोगों के घर तक पानी नहीं पहंुच पाया है। पेयजल के लिए गर्मी के मौसम में लोगों को मशक्कत करनी पर रही है। दो साल पहले पीएचईडी की ओर से हर घर शुद्ध पानी पहंुचाने काम शुरू किया गया था। पूर्व मुखिया एवं हम पार्टी के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर मांझी ने बताया कि नल-जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है। वार्ड स्तर पर पीएचईडी की ओर से पाइप बिछाकर नल लगाया गया लेकिन ग्रामीणों को पीने के लिए एक बूंद शुद्ध पानी नहीं मिल सका है। दो जलमीनार बनाए गये। एक का बोरिंग तो शुरूआती दौर में ही धंस गया, जबकि दूसरे बोरिंग से पानी नहीं निकल रहा है। कई जगह पाइप बिछाकर छोड़ दिया गया है। ग्रामीण कैलाश मांझी, राजेश मांझी, देवेन्द्र मंडल, अरुण मंडल, प्रमोद साह आदि ने बताया कि नल-जल योजना की जगह अगर सरकार हर गांव में चापाकल लगावा देती, तो पानी की समस्या नहीं होती। नल-जल योजना पर लाखों के खर्च के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। प्रशासन की ओर से जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।