Seven Arrested for Betting in IPL 2025 in Varanasi आईपीएल में सट्टेबाजी कराने वाले सात गिरफ्तार, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSeven Arrested for Betting in IPL 2025 in Varanasi

आईपीएल में सट्टेबाजी कराने वाले सात गिरफ्तार

Varanasi News - वाराणसी में आईपीएल 2025 के दौरान सट्टा लगाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से आठ स्मार्टफोन, दो मोबाइल, और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी ऑनलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 30 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
आईपीएल में सट्टेबाजी कराने वाले सात गिरफ्तार

वाराणसी, हिटी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन- 2025 में सट्टा लगवाने वाले सात लोगों को लंका थाने की पुलिस ने मंगलवार को छित्तूपुर के एक मकान से गिरफ्तार किया। आरोपियों में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के शकरकंद गली निवासी विश्वजीत सिन्हा, राजेश सिन्हा, दीपू सिन्हा, भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी निवासी विकास सोनकर, दीपक केसरी, संजय कुमार और ज़क्खा बजरडीहा के विष्णु सेठ शामिल हैं। मकान आरोपी विश्वजीत सिन्हा का है। पुलिस ने मौके से आठ स्मार्टफोन, दो मोबाइल, दो कैलकुलेटर और दो नोट बुक बरामद किया है। आरोपियों के बैंक अकाउंट की भी जांच करवाई जा रही है। आरोपियों ने बताया कि वह मैचों में दो प्रकार से सट्टा लगवाते थे। पहला हर मैच में खिलाड़ियों और रनों पर और दूसरी टीम पर बाजी लगती थी। सभी कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालच में यह धंधा कर रहे थे। इस पूरे कार्रवाई की जानकारी एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने लंका थाने में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विश्वजीत सिन्हा, राजेश सिन्हा और दीपू सिन्हा सगे भाई हैं। गिरोह के सरगना हर्षित चंदानी की तलाश जारी है। वह गोदौलिया थाना क्षेत्र का निवासी है। गिरफ्तार आरोपियों को सट्टा लगवाने के लिए दस प्रतिशत कमीशन मिलता था। सट्टे का अधिकांश लेन-देन आनलाइन होता था। इनके यहां शहर के सैकड़ों लोगों ने करोड़ों रुपये सट्टे में लगाए हैं। सट्टा लगाने के लिए ओला वेट पर आईडी भेजी जाती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।