ओवरलोड में आठ ट्रक सीज, दो का ऑनलाइन चालान
Kausambi News - मंगलवार की भोर से दोपहर तक खनन और परिवहन टीम ने ओवरलोड बालू-गिट्टी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। आठ ट्रकों को सीज किया गया और दो का ऑनलाइन चालान किया गया। इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों और चालकों में...

ओवरलोड बालू-गिट्टी का परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध मंगलवार की भोर से दोपहर तक खनन व परिवहन की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान चार थानों में आठ ट्रकों को सीज करते हुए दो का ऑनलाइन चालान किया गया। कार्रवाई से ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहन स्वामियों व चालकों में दिनभर हड़कंप रहा। मंगलवार की भोर पीटीओ डॉ. संतोष कुमार तिवारी व खनन निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने संयुक्त रूप से जांच की। इस दौरान करारी थाने में तीन, सिराथू चौकी में तीन, कोखराज व सैनी थाने में एक-एक ओवरलोड ट्रक को सीज किया। इसके अलावा दो ओवरलोड वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।