चुराए गए सामान के साथ चार गिरफ्तार
Saharanpur News - नागल में पुलिस ने मंगलवार सुबह चार चोरों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने चोरी के सामान के साथ उन्हें पकड़ा, जिसमें मोबाइल, नगदी, गैस सिलेंडर और अन्य सामान शामिल थे। चोरों...

नागल। थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार चोरों को मंगलवार सुबह चुराए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को किरयाना व्यापारी श्रवण तायल ने दुकान के सामने रखा बीड़ी का एक बोरा चोरी होने के संबंध में तहरीर दी थी। इसके अलावा 28 अप्रैल को पांडोली निवासी सचिन ने अज्ञात चोरों के द्वारा उसके मकान से मोबाइल, बीस हजार रुपये की नगदी, गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि पांडोली रोड रेलवे अंडर पास के नीचे कुछ संदिग्ध किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए चारों युवको को दबोच लिया। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सचिन, प्रताप, रजत व सलमान सभी निवासी गण पांडोली थाना नागल बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो हजार रुपए की नगदी, गैस सिलेंडर, मोबाइल, बीडी का बोरा, पंखा आदि चोरी का सामान बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।