Annual City Worship at Shri Shri Phoolwanti Mata Temple Celebrated with Enthusiasm धूमधाम से हुई श्रीश्री फूलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAnnual City Worship at Shri Shri Phoolwanti Mata Temple Celebrated with Enthusiasm

धूमधाम से हुई श्रीश्री फूलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा

देवघर में श्रीश्री फूलवंती माता मंदिर में नगर कल्याण और शांति के लिए वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया। पंडित मुकेश पांडे ने विधि-विधान से पूजा करवाई। माता के श्रृंगार के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 30 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से हुई श्रीश्री फूलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा

देवघर,प्रतिनिधि। श्यामगंज रोड नई सब्जी मंडी के पास श्रीश्री फूलवंती माता मंदिर में मंगलवार को नगर कल्याण एवं नगर शांति के लिए श्रीश्री फूलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा और नगर कुंवारी भोजन धूमधाम से की गयी। श्रीश्री फूलवंती माता की वार्षिक पूजा पंडित मुकेश पांडे द्वारl यजमान महेश कसेरा को विधि-विधान से करायी। उसके बाद संध्या बेला में माता की भव्य श्रृंगार की गयी। माता के श्रृंगार का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मंदिर के सामने स्टॉल लगा कर माता का महाप्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित की गयी। साथ ही स्थानीय गोयंक धर्मशाला (कबूतर धर्मशाला )में हजारों कुंवारी कन्याओं व बटुकों को सात्विक भोजन कराकर मिठाई और दक्षिणा देकर कार्यक्रम संपन्न हुई। वार्षिक नगर पूजा को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद केशरी, अमरनाथ दास, महेश कसेरा,सुनील केशरी, गोपाल वर्मा, संजय वर्मा, आशीष केशरी, सनोज कुमार, राजू सिंह, रवि रोशन, सोनू कुमार, नरेश कुमार केशरी सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।