Rising Anger Among Villagers Over Poor Road Construction in Mubarakpur ग्राम मुबारकपुर में खड़ंजा निर्माण पर विवाद , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRising Anger Among Villagers Over Poor Road Construction in Mubarakpur

ग्राम मुबारकपुर में खड़ंजा निर्माण पर विवाद

Bijnor News - ग्राम पंचायत मुबारकपुर टप्पा भारती के ग्रामीणों में एनएच-74 से जंगल की ओर जाने वाले मार्ग के खड़ंजा निर्माण पर रोष है। ठेकेदार ने रास्ता ऊंचा करने के बजाय गहरा खोद दिया है, जिससे नहर जैसी स्थिति बन गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 30 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम मुबारकपुर में खड़ंजा निर्माण पर विवाद

ग्राम पंचायत मुबारकपुर टप्पा भारती में एनएच-74 से जंगल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चल रहे खड़ंजा निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में रोष है। आरोप है कि मार्ग को ऊंचा करने के बजाय ठेकेदार ने करीब डेढ़ फीट तक गहरा खोद दिया गया है। जिससे रास्ता अब नहर बनता जा रहा है। गांव के देवेंद्र कुमार, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, बीरबल सिंह, बबलू कुमार, प्रदीप सिंह, आलोक कुमार सहित कई किसानों ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि यह मार्ग चार गांवों के हजारों बीघा खेत और जंगल से जुड़ा हुआ है। इस रास्ते का खराब होना उनकी फसलों और आजीविका पर असर डालेगा। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ निजी स्वार्थों के चलते दो-तीन जगहों पर रपटा डलवाने की योजना है, जिससे बरसात में जलभराव होगा और फसलें खराब होंगी। ग्रामवासियों ने एक व्यक्ति पर व्यक्तिगत हितों के लिए पूरे इलाके को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्रकरण में एसडीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उधर एसडीएम रितु रानी का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।