Tragic Death of Child Laborer in Kaushambi Tractor Accident Claims Young Life ट्रैक्टर से गिरा बाल मजदूर पहिये के नीचे आया, कुचलकर मौत , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Death of Child Laborer in Kaushambi Tractor Accident Claims Young Life

ट्रैक्टर से गिरा बाल मजदूर पहिये के नीचे आया, कुचलकर मौत

Kausambi News - कौशाम्बी में मंगलवार को एक बाल मजदूर ट्रैक्टर से गिरकर उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग ने जांच शुरू कर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 30 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर से गिरा बाल मजदूर पहिये के नीचे आया, कुचलकर मौत

कौशाम्बी थाना क्षेत्र के दाई का पूरा गांव के समीप मंगलवार दोपहर ट्रैक्टर से गिरकर बाल मजदूर उसके पहिये के नीचे आ गया। कुचलकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। बाल श्रमिक की मौत से पुलिस व प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। एसपी के साथ श्रम प्रवर्तन विभाग ने भी जांच शुरू करा दी है। भट्ठे को सील किया जाएगा। कौशाम्बी के गुरौली गांव का प्रेम दुलारे परिवार के साथ जुगराजपुर के मजरा कलानी स्थित ईंट भट्ठे पर रहकर पथाई का काम करता है। उसने बताया कि उसका 13 वर्षीय बेटा सूरज भी भट्ठे पर मजदूरी करता था। वह ट्रैक्टर में ईंट की लोडिंग और उसे उतारने का भी काम किया करता था। इसके एवज में भट्ठा मालिक की ओर से उसको दिहाड़ी दी जाती थी। पीड़ित के मुताबिक मंगलवार की दोपहर बेटा ट्रैक्टर पर सवार होकर इलाके के दाई का पूरा गांव ईंट उतारने गया था। ईंट उतारकर लौटते वक्त दाई का पूरा गांव के समीप ही ब्रेकर पर अचानक ट्रैक्टर उछल गया। इस दौरान ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा बाल मजदूर नीचे गिर गया। चालक जब तक ब्रेक लगाता, तब तक ट्राली का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथी मजदूर आननफानन बाल श्रमिक को कौशाम्बी सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।