अमीषा पटेल का खुलासा, बच्चों के जन्म पर संजय दत्त ने गिफ्ट की थी कुरान और...
Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने और संजय दत्त के बॉन्ड के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने ही मान्यता के लिए बेबी शावर ऑर्गेनाइज किया था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और एक्टर संजय दत्त बहुत अच्छे दोस्त हैं। अमीषा एक बार नहीं कई बार ये बात बता चुकी हैं कि संजय उनके लिए बहुत ज्यादा प्रोटैक्टिव और पोजेसिव हैं। वहीं हाल ही में दिए इंटरव्यू में अमीषा ने अपने और संजय की पत्नी मान्यता दत्त के बॉन्ड के बारे में बात की।
अमीषा ने पूरे किए 25 साल
अमीषा ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में उन्होंने फिल्मी मंत्र मीडिया को इंटरव्यू दिया। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, सलमान खान, संजय दत्त और सनी देओल आदि के साथ अपने रिश्ते पर बात की। अमीषा ने बताया कि उन्होंने ही मान्यता (संजय दत्त) के लिए बेबी शावर होस्ट किया था।
होस्ट किया था बेबी शावर
अमीषा ने कहा, “जब मान्यता प्रेग्नेंट थीं तब मैंने ही उनके लिए बेबी शावर होस्ट किया था। हमें नहीं पता था कि संजय की एक लड़की और एक लड़का होगा। बेबी शावर में संजू, संजू की दोनों बहनें और भी बहुत लोग आए थे।”
संजू ने लोगों को दिया था गिफ्ट
अमीषा ने आगे कहा, “जब शाहरान और इकरा (संजय व मान्यता के बच्चे) का जन्म हुआ था, तब उन्होंने बहुत खूबसूरत गिफ्ट दिया था। मान्यता मुस्लिम हैं और संजू हिंदू हैं, भले ही संजू की मां मुस्लिम थीं, लेकिन संजू हिंदू हैं इसलिए उन्होंने बच्चों के जन्म के बाद सबको गिफ्ट में गीता और कुरान की एक प्रति दी थी।”
ऋतिक और सुजैन के बारे में कही ये बात
अमीषा ने अन्य सेलेब्स के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने अपने आस-पास सभी तरह के रिश्ते देखे हैं; मैंने संजू और मान्यता का खूबसूरत रिश्ता देखा है। ऋतिक और सुजैन का रिश्ता देखा है। दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन वे बहुत अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों का साथ में पालन पोषण कर रहे हैं। सलमान के साथ, ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें शादी करते हुए नहीं देख सकती; वह जैसे हैं वैसे ही मस्त हैं। सनी देओल के साथ भी अच्छा बॉन्ड है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।