किस धर्म को फॉलो करते हैं प्रीति जिंटा के बच्चे? सोशल मीडिया पर खुद दिया इस सवाल का जवाब
प्रीति जिंट अपने पति जीन गुडइनफ और दो जुड़वां बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान बताया कि वह अपने बच्चों को हिंदू धर्म के हिसाब से पालती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने फैंस से बात की। उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। हालांकि, एक फैन के सवाल पर वह भड़क गईं। उन्होंने उसे खूब सुनाया। ऐसे में उस फैन ने ये साफ किया कि उसका इरादा उनकी आलोचना करना नहीं था। उसने ये सवाल सिर्फ इसलिए पूछा क्योंकि वह एक्ट्रेस के बारे में जानना चाहता था। प्रीति ने अपने फैन की बात समझी, उससे माफी मांगी और उसके सवाल का जवाब दिया।
फैन ने पूछा था, ‘क्या वह भविष्य में भाजपा जॉइन करने वाली हैं?’ इस पर प्रीति ने लिखा था, ‘सोशल मीडिया की यही दिक्कत है, आज-कल हर कोई बिना सोचे-समझे ही दूसरों के फैसले खुद सुनाने लगतर है। मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रही हूं, मंदिर जाने या महाकुंभ जाने, अपनी पहचान पर गर्व करने का मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि मैं राजनीति जॉइन कर रही हूं। मुझे बाहर रहते हुए अपने देश की असली कीमत का एहसास हुआ और अन्य लोगों कि ही तरह मैं भी अब भारत और भारत से जुड़ी चीजों की और भी ज्यादा कद्र करती हूं।’
फैन ने इसके जवाब में लिखा, ‘मेरे सवाल का जवाब देने के लिए धन्यवाद। मैंने मकसद आपकी आलोचना करना नहीं था। मैं आपको फॉलो करता हूं इसलिए मेरे मन में ये सवाला आया और मैंने पूछा लिया। आपका जवाब पढ़कर ऐसा लग रहा है जैसे आप मेरे प्रश्न से हर्ट हो गई हैं।’
प्रीति ने लिखा, 'अगर मेरा जवाब आपको खराब लगा हो तो मैं माफी चाहती हूं! इस सवाल से मुझे PTSD हो गया है। मां बनने और विदेश में रहने के बाद मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे यह न भूलें कि वे आधे भारतीय हैं। चूंकि मेरे बच्चों के पिता नास्तिक हैं इसलिए हम अपने बच्चों को हिंदू धर्म के बारे में बताते हैं। दुख की बात है कि मुझे इसके लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि मुझे अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाने पर गर्व करने के लिए बार-बार जवाब देना पड़ता है। चलो आगे बढ़ते हैं… आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं।’
बता दें, प्रीति और जीन गुडइनफ ने साल 2016 में शादी की थी। शादी के 5 साल बाद दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।