जीवन में कामयाबी के लिए समझे शिक्षा का महत्व : धर्मेंद्र सोनकर
Saharanpur News - देवबंद क्षेत्र के गांव बचीटी के एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में सफलता नहीं मिल सकती। कुल 25 छात्रों को उनकी...

देवबंद क्षेत्र के गांव बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जीवन में बिना शिक्षा के कामयाबी नहीं मिल सकती।
स्कूल प्रांगण में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र वह रास्ता है जिस पर चलकर कोई भी व्यक्ति अपना नाम विश्व पटल पर नाम चमका सकता है। गांव गोपाली के प्रधान नईम अहमद ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश युवा अध्यक्ष राहुल खारी, खुशबू शर्मा, स्कूल प्रबंधक प्रशांत त्यागी, प्रधानाचार्य शुभम त्यागी, उप प्रधानाचार्य अंकित लांबा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा दसवी और बारहवीं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 25 बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में अजय कुमार, सैयद मलिक, शिवकुमार सिरोही एड., मास्टर मेराज, वंशिका त्यागी, नीता सैनी, आर्यन सिरोही, संध्या सिरोही और साक्षी त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।