जमीन के विवाद को दो पक्षों में मारपीट में छह लोग घायल
Saharanpur News - देवबंद के गांव अंबेहटा शेखां में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडों से संघर्ष हुआ। इस घटना में चार लोग घायल हुए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस...

देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव अंबेहटा शेखां में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते चले लाठी-डंडों में चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई को कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
गांव अंबेहटा निवासी समेदीन के पुत्र नाजिम ने बताया कि उसके पिता समेदीन मंगलवार को ट्रैक्टर लेकर अपना खेत जोतने गए थे। इसी दौरान गांव के ही सईद पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमे सईद, अरशद, मुर्सलीन और असजद घायल हो गए। जबकि दूसरें पक्ष के मुबश्शीर ने बताया कि सईद के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को जब वह अपने खेत में थे तभी धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायलो को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरें के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।