Pooja Bhatt Top 10 Highest Earning Movies Film With Sunny Deol Border At Number 1 पूजा भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, सड़क नहीं यह मूवी नंबर 1 पर
Hindi Newsफोटोमनोरंजनपूजा भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, सड़क नहीं यह मूवी नंबर 1 पर

पूजा भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, सड़क नहीं यह मूवी नंबर 1 पर

पूजा भट्ट अपने करियर में काफी चर्चा में रही हैं, कभी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर। अब बताते हैं आपको पूजा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में।

Sushmeeta SemwalTue, 29 April 2025 03:39 PM
1/8

पूजा भट्ट

पूजा भट्ट, एक्टर और फिल्ममेकर हैं। पूजा ने बतौर एक्टर साल 1989 में फिल्म डैडी से डेब्यू किया है। पूजा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें से कुछ सुपरहिट रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।

2/8

पूजा भट्ट की फिल्में

आज इसलिए बताते हैं आपको पूजा भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में। इसके साथ ही बताते हैं किस एक्टर के साथ उन्होंने कौनसी हिट फिल्म दी है।

3/8

दिल है कि मानता नहीं 

आमिर खान के साथ पूजा भट्ट की फिल्म दिल है कि मानता नहीं हिट थी। इस फिल्म ने 6 करोड़ तक की कमाई की थी।

4/8

सड़क

सड़क ने 10.80 करोड़ कमाए थे और इस फिल्म में पूजा के साथ संजय दत्त शामिल थे।

5/8

प्रेम दीवाने 

प्रेम दीवाने फिल्म में पूजा के साथ जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में थे। इस फिल्म ने 4 करोड़ कमाए थे।

6/8

हम दोनों 

पूजा भट्ट की फिल्म हम दोनों में उनके साथ ऋषि कपूर और नाना पाटेकर थे। फिल्म ने 6 करोड़ कमाए थे।

7/8

बॉर्डर

सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट की फिल्म बॉर्डर सुपरहिट थी। इस फिल्म ने 62.60 करोड़ कमाए थे।

8/8

कभी ना कभी

पूजा भट्ट की फिल्म कभी ना कभी जिसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म ने 2.06 करोड़ कमाए थे।