जिविनि के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक-कर्मचारी
Balia News - बलिया में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता ने चार स्कूलों का निरीक्षण किया। कई शिक्षकों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हलचल मची...

बलिया, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को जनपद के चार स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बगैर अवकाश स्वीकृति के गायब मिले शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस कार्रवाई से माध्यमिक शिक्षा विभाग में हलचल मची हुई है। जिविनि सुबह 8.15 बजे रामकरन इंका भीमपुरा पर पहुंचे। वहां पर छानबीन में सहायक अध्यापक स्वामीनाथ राम व परिचारक सुरेंद्र राम अनुपस्थित पाये गये। दोनों का वेतन रोकने के साथ ही शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सुबह के 8.45 बजे सुभाष इंका ताड़ीबड़ागांव पहुंचे डीआईओएस ने जांच में पाया कि सहायक अध्यापक मोहन उपाध्याय व नूतन सिंह अनुपस्थित थीं। उन्होंने वेतन बाधित करने के साथ ही मानव सम्पदा पोर्टल से अवकाश लेने तथा छात्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। सुबह के साढ़े नौ बजे शिवप्रसाद नरहेजी इंका संतनगर डिहवां पर पहुंचे तो सहायक अध्यापक रामेश्वर प्रसाद व मणिंद्र पांडेय अनुपस्थित मिले। स्कूल के शिक्षकों ने दोनों को मेडिकल अवकाश पर होना बताया। इसके बाद उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उपरांत अवकाश स्वीकृत होने के बाद ही वेतन जारी करने को कहा। सुबह 10.15 बजे राजकीय उमावि जूड़नपुर पर पहुंचे जहां पर सहायक अध्यापिका रिंकी को अवकाश के बाद स्कूल छोड़ने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।