Teachers Need Assessment Concludes in Lohardaga 238 Educators Participate शिक्षकों का पांच दिवसीय टीएनए आकलन परीक्षा सम्पन्न, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTeachers Need Assessment Concludes in Lohardaga 238 Educators Participate

शिक्षकों का पांच दिवसीय टीएनए आकलन परीक्षा सम्पन्न

लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या ग्यारह--29 अप्रैल शिक्षकों का पांच दिवसीय टीएनए आकलन परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 30 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों का पांच दिवसीय टीएनए आकलन परीक्षा  सम्पन्न

सेन्हा, प्रतिनिधि।टीचर्स नीड असेसमेंट के तहत लोहरदगा के सेन्हा बीआरसी में मंगलवार को शिक्षक शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय आकलन परीक्षा सम्पन्न हुआ।झारखण्ड राज्य शिक्षा परियोजना के अंतर्गत के 24 अप्रैल से टीचर्स नीड असेसमेंट की शुरुआत हुई थी। इसमें प्रखंड क्षेत्र के 238 शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि टीएनए से न केवल उनकी व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि होगी। बल्कि शिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। छात्र-छात्राओं को सिखाने के अनुभव में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करेगा। यह आकलन शिक्षकों की आवश्यकताओं को समझने और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने में भी सहायक सिद्ध होगा।

सेंटा एप के माध्यम से शिक्षक शिक्षिकाओं से ऑनलाइन 100 प्रश्न का असेसमेंट आकलन परीक्षा लिया गया।

परीक्षा बीपीओ प्रकाश रंजन के नेतृत्व में ली गई।मौके पर बीआरपी अंबिका शरण पाण्डेय, एमआईएस पंकज कुमार सिंह, सिनी टाटा ट्रस्ट के उदित कुमार, परीक्षक में मनीष कुमार अग्रवाल,अभिषेक गौरव, बैजन्ती मिंज,महमूद आलम, कृपा कुजूर समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।