चार स्थानों पर आग लगने से हजारों का नुकसान
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। गोंडे गांव में प्राइमरी स्कूल के पास और पृथ्वीगंज बाजार में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने...
प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले में मंगलवार को अलग-अलग स्थान पर आग लगने से हजारों का सामान जल कर राख हो गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। नगर कोतवाली क्षेत्र के गोंडे गांव में सुबह प्राइमरी स्कूल के पास शिवेंद्र विक्रम के बांस की कोठ में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड करने पहुंचे। देखा तो सड़क किनारे पत्तियों में आग लगाई थी। वह बांस की कोठ में पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग बुझाया और उपस्थित ग्रामीणों को आग से बचाव के लिए सचेत किया। देर शाम पट्टी थाना क्षेत्र के पृथ्वीगंज बाजार स्थित विद्यालय में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक विद्यालय में फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गए। उदयपुर और मोहनगंज इलाके में भी जंगल में लगी आग फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बुझाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।