Tragic Death of University Student Found Hanging at Hotel Party in Prayagraj इविवि छात्र का मेजा के होटल में फंदे पर लटकता मिला शव, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Death of University Student Found Hanging at Hotel Party in Prayagraj

इविवि छात्र का मेजा के होटल में फंदे पर लटकता मिला शव

Gangapar News - मेजा के एक होटल में इविवि के छात्र अच्युत त्रिपाठी का शव मंगलवार सुबह फांसी पर लटका मिला। वह पार्टी में शामिल होने आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक साथी से पूछताछ की जा रही है। परिवार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 30 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
इविवि छात्र का मेजा के होटल में फंदे पर लटकता मिला शव

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कोहड़ार स्थित एक होटल में मंगलवार सुबह इविवि के छात्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों के मुताबिक वह साथियों के बुलावे पर पार्टी में शामिल होने पहुंचा था। लेकिन अभी घटना की वजह स्पष्ट नहीं है। मामले में पुलिस दिवंगत छात्र के एक साथी से पूछताछ कर रही है।

फतेहपुर के खागा निवासी लल्लन त्रिपाठी का 25 वर्षीय बेटा अच्युत प्रयागराज के कटरा में रहता था। बताया गया कि वह इविवि में पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार शाम उसके कुछ साथियों ने मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार स्थित होटल में पार्टी के लिए बुलाया था। रात नौ बजे के लगभग अच्युत साथियों के साथ बात करने के बाद कमरे में चला गया। मंगलवार सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तो शक के आधार पर दरवाजा खोला गया तो उसका शव फांसी पर लटका मिला। दूसरी ओर एक बात यह सामने आ रही है कि अच्युत ने अपने चाचा के लड़के के मोबाइल फोन पर सोमवार रात बात की थी। उसने होटल का लोकेशन भेजते हुए कहा था कि वह यहां आकर उसे अपने साथ ले चले। इसके बाद उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई इस पर पुलिस छानबीन कर रही है। अच्युत त्रिपाठी को पार्टी देने वालों में एक साथी को पुलिस ने पकड़ रखा है, जिससे घटना के बारे में पूछताछ चल रही है। मामले की सूचना पर दिवंगत के भाई जनार्दन त्रिपाठी व हरिकेश घटना स्थल पर जानकारी लेने के बाद थाने पहुंच गए। कोतवाल से गहराई से छानबीन करने की बात कही। कोहड़ार चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि दिवंगत के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। डाक्टरों की रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।