राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया नामांकन मेला व सेवानिवृत शिक्षक सम्मान कार्यक्रम
Saharanpur News - बेहट कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में मंगलवार को नामांकन मेला और सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डायट प्राचार्य एसएम सिद्दीकी और अन्य अधिकारियों ने किया। छात्रों ने...

बेहट कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक साढ़ौली कदीम द्वारा नामांकन मेला व सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डायट प्राचार्य एसएम सिद्दीकी, सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक राजेश कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने संयुक्त रूप से फीता काटते हुए मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। मायापुर रुपपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नामांकन विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह पंवार ने कार्यक्रम में शामिल अध्यापकों से नामांकन बढ़ाने तथा विभाग द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। समारोह में अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत हुए शिक्षक अयाज आलम को प्रशस्ति पत्र देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उनकी दीर्घायु व स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। डायट प्राचार्य एसएम सिद्दीकी को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री वैभव चौहान, जिला मंत्री रजनीश सहगल, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक रावल, मंत्री चंद्रकांत, कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय काम्बोज, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राकेश चौधरी, एडीओ पंचायत प्रदीप पुंडीर, सफलदीप, वंदना, शक्ति सिंह, गोपाल सिंह, अब्दुल गफ्फार आदि ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।