Villagers Protest Against Waterlogging in Sasauli Aurai मुख्य सड़क पर जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsVillagers Protest Against Waterlogging in Sasauli Aurai

मुख्य सड़क पर जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन

औराई के ससौली गांव में जलजमाव से ग्रामीण परेशान हैं। मंगलवार को सरपंच प्रतिनिधि शहबाज आलम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से समाधान की मांग की। उन्होंने बीडीओ को आवेदन देकर नाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य सड़क पर जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन

औराई, एसं। प्रखंड की सीमरी आलमपुर पंचायत के ससौली गांव स्थित मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीण परेशान हैं। इसके विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि शहबाज आलम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इसकी शिकायत करते हुए निदान को लेकर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को आवेदन भी सौंपा। इसमें पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग की गई है। लोगों ने बताया कि उक्त सड़क दस हजार की आबादी वाले ससौली व चंडीहा गांव को जोड़ती है। सड़क पर वर्ष में छह माह जलजमाव रहा है। इस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मौके पर नन्हे कुरैशी, जमील अहमद, सुबोध कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।