Police Recover Stolen Apache Bike in Madhuban Investigation Underway गड़हिया पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक की बरामद, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Recover Stolen Apache Bike in Madhuban Investigation Underway

गड़हिया पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक की बरामद

मधुबन के गड़हिया बाजार थाने की पुलिस ने पुनास बाजार के पास एक चोरी की अपाचे बाइक बरामद की है। बाइक का नम्बर प्लेट गायब है और यह मुजफ्फरपुर जिला के रमेश राज की है, जो 28 मार्च 2025 को चोरी हुई थी। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 30 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
गड़हिया पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक की बरामद

मधुबन,निसं। गड़हिया बाजार थाने की पुलिस ने पुनास बाजार के पास से चोरी की एक अपाचे बाइक बरामद की है। बाइक बाजार के पास पंक्चर बनाने के लिए आयी थी। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आदत्यि कुमार व अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि सत्यापन में बाइक चोरी की पायी गयी है। बताया कि बाइक का नम्बर प्लेट गायब है। चोरी गयी अपाचे बाइक गड़हिया थाना के पुनास ग्राम के रमेश राज की है। जो मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना के एसकेएमसीएच ओपी क्षेत्र से गत 28 मार्च 2025 को चोरी चली गयी थी। इस मामले में अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज है। रमेश राज किसी मरीज को लेकर बाइक से एसकेएमसीएच में दिखाने गए थे। इसी क्रम में बाइक चोरी हो गयी। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अनुसंधान प्रभावित होने के ख्याल से कुछ विशेष बताने से परहेज कर रही है। बाइक चोर गिरोह के गैंग तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।