गड़हिया पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक की बरामद
मधुबन के गड़हिया बाजार थाने की पुलिस ने पुनास बाजार के पास एक चोरी की अपाचे बाइक बरामद की है। बाइक का नम्बर प्लेट गायब है और यह मुजफ्फरपुर जिला के रमेश राज की है, जो 28 मार्च 2025 को चोरी हुई थी। एक...

मधुबन,निसं। गड़हिया बाजार थाने की पुलिस ने पुनास बाजार के पास से चोरी की एक अपाचे बाइक बरामद की है। बाइक बाजार के पास पंक्चर बनाने के लिए आयी थी। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आदत्यि कुमार व अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि सत्यापन में बाइक चोरी की पायी गयी है। बताया कि बाइक का नम्बर प्लेट गायब है। चोरी गयी अपाचे बाइक गड़हिया थाना के पुनास ग्राम के रमेश राज की है। जो मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना के एसकेएमसीएच ओपी क्षेत्र से गत 28 मार्च 2025 को चोरी चली गयी थी। इस मामले में अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज है। रमेश राज किसी मरीज को लेकर बाइक से एसकेएमसीएच में दिखाने गए थे। इसी क्रम में बाइक चोरी हो गयी। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अनुसंधान प्रभावित होने के ख्याल से कुछ विशेष बताने से परहेज कर रही है। बाइक चोर गिरोह के गैंग तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।