उपकरणों के अभाव में जा रही संविदा कर्मियों की जान
Fatehpur News - -मौत के बावजूद नहीं दिया गया अंत्येष्ठि संग हितलाभ -मौत के बावजूद नहीं दिया गया अंत्येष्ठि संग हितलाभ-मौत के बावजूद नहीं दिया गया अंत्येष्ठि संग हितला

फतेहपुर। बीते दिनों बिना सुरक्षा उपकरणों के पोल पर चढ़कर काम करने के दौरान स्पर्शघात होने पर एक संविदा लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसकी मौत होने के बावजूद उसके परिवार को अब तक अंत्येष्ठि राशि व हितलाभ का भुगतान नहीं किया जा सका। जिस पर उप्र पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के नेताओं ने एसई को पत्र देकर हितलाभ सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। बिंदकी डिवीजन के तहत जहानाबाद उपकेंद्र में बीती 11 अप्रैल की रात लाइनमैन उमेश चंद्र बिना सुरक्षा उपकरणों के ही पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। जिस पर उसे तेज स्पर्शघात होने के कारण वह झुलसने के साथ ही पोल से गिर गया। गंभीर हालत में उसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में ईएसआईसी के माध्यम से कराया जा रहा था। जहां बीती 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गई, साथी कर्मचारी की मौत होने के बावजूद मिलने वाले लाभ का भुगतान न होने पर उप्र पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ द्वारा हितलाभ दिलाए जाने की मांग की है। पूर्वांचल महामंत्री दीपक कुमार देहाती ने एसई को पत्र देकर बताया कि दिवंगत संविदा लाइनमैन को मिलने वाली अंत्येष्ठि राशि व मृतक के परिवार को मिलने वाला हितलाभ अब तक नहीं दिया जा सका। मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द साथी कर्मचारी के परिवार को मिलने वाली राशि का भुगतान कराए जाने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। जिससे उसके परिवार का भरण पोषण हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।