बॉर्डर पर 30.5 किलो गांजा के साथ तस्कर धराया
सोनबरसा में एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने एक चारपहिया वाहन से 30 किलो गांजा के साथ तस्कर जीतेंद्र महतो को गिरफ्तार किया। तस्कर की गाड़ी की तलाशी के दौरान लाल रंग के बैग में गांजा मिला। उसे...

सोनबरसा । स्थानीय एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना पर एक चारपहिया वाहन से 30 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर की पहचान सोनबरसा वार्ड दो निवासी लाल बहादुर महतो के पुत्र जीतेंद्र महतो के रूप में की गई है। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर बाबू सिंह के नेतृत्व में आरक्षी मनीष कुमार व विपुल कुमार ने पिलर संख्या 323/13 के पास घात लगाकर एक सेंटरो कार को जांच के लिए रोका। कार की तालाशी के क्रम में लाल रंग के प्लास्टिक के बैग में 30 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। तस्कर को गांजा और वाहन समेत स्थानीय थाना को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।