डॉ.आंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से भीम आर्मी में रोष
Kannauj News - भीम आर्मी के लोगों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर रोष है। सौरिख थाने पर भीम आर्मी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोपी ने 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर...

छिबरामऊ, संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ.भीम राव आंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और समाज विशेष को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर भीम आर्मी के लोगों में रोष व्याप्त है। भीम आर्मी का प्रतिनिधि मंडल सौरिख थाने पहुंचा और वहां थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र सौंपा। भीम आर्मी के जिला संयोजक राधारमन उर्फ गुड्डू कठेरिया ने बताया कि सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के द्वारा 28 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर और जाटव समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई है। आरोपी द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए फेसबुक पर उसे वायरल किया गया है, जिससे बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों और पूरे दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। ऐसे में कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाए, इसको लेकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान मंडल प्रभारी छविराम जाटव, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभात गौतम, जिला महासचिव पवन गौतम, जिला प्रभारी शेर सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्णदीप, अंशूल, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सतीश जाटव, भूरे, भाईचारा जिला संयोजक धर्मेंद्र कठेरिया। मीडिया प्रभारी अंकित गौतम, अमित, शिवम माथुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।