Tractor Crashes into Stationery Shop in Faridabad Child Injured स्टेशनरी की दुकान में घुसा ट्रैक्टर, बच्चा घायल, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTractor Crashes into Stationery Shop in Faridabad Child Injured

स्टेशनरी की दुकान में घुसा ट्रैक्टर, बच्चा घायल

फरीदाबाद में एनआईटी दो-तीन चौराहे के पास एक ट्रैक्टर एक स्टेशनरी दुकान में घुस गया, जिससे एक बच्चे को हल्की चोट आई। तेज रफ्तार में चल रहे ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी को बचाने के प्रयास में संतुलन खो दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 30 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशनरी की दुकान में घुसा ट्रैक्टर, बच्चा घायल

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। एनआईटी दो-तीन चौराहे के पास स्थित एक स्टेशनरी दुकान में ईंट से लदा एक ट्रैक्टर घुस गया। इसमें एक बच्चे को हल्की चोट आई है। पुलिस जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के साथ ट्राली में ईंट भरी हुई थी। चालक उसे तेज रफ्तार में चला रहा था। तभी उसके सामने एक स्कूटी सवार आ गया। इससे चालक का संतुलन बिगड़ गया। स्कूटी को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर दुकान में घुस गया और काउंटर में टक्कर मार दी। इसमें दुकान के बाहर मौजूद एक बच्चे को चोट आई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, ट्रैक्टर के काउंटर से टकराते ही दुकानदार संजय ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह देखकर आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में वहां मौजूद एक बच्चे को हल्की चोट आई है। इस दौरान वहां इकट्ठा हुए लोगों ने चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस न चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर चालक के खिलाफ किसी ने शिकायत नहीं दी है। पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।