कुढ़नी गोलीबारी मामले में गोरौल से तीन बदमाश गिरफ्तार
गोरौल में रविवार को आपसी विवाद के चलते बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। इस मामले में पुलिस ने गोरौल गांव से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से एक बाइक और मोबाइल जब्त किए...

गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुढ़नी थाना क्षेत्र के परेया गोला चौक के पास रविवार को आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार रात गोरौल गांव से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
कुढ़नी व गोरौल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोरौल गांव निवासी धनंजय कुमार झा के पुत्र आदित्य कुमार झा, नवीन कुमार के पुत्र आयुष कुमार एवं विनोद कुमार के पुत्र उज्ज्वल कुमार को दबोचा गया है। कुढ़नी थाना के अवर निरीक्षक पिंटू कुमार एवं अंजली कुमारी ने बताया कि कुढ़नी के परेया गोला चौक के पास रविवार को आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की था। चौक से लेकर गांव तक हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई थी। इस मामले में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर गोरौल से तीनों बदमाशों को दबोचा गया है। उनके पास से एक बाइक व मोबाइल भी जब्त की गई है। वहीं, गोरौल थानेदार ने बताया कि कुढ़नी पुलिस ने गिरफ्तार तीनों बदमाशों को अपने साथ ले गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।