Motihari DNB Achieves Milestone with New Degree Courses in Pediatrics मोतिहारी डीएनबी में डग्रिी कोर्स की पढ़ाई की मिली मंजूरी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMotihari DNB Achieves Milestone with New Degree Courses in Pediatrics

मोतिहारी डीएनबी में डग्रिी कोर्स की पढ़ाई की मिली मंजूरी

मोतिहारी डीएनबी को पहली बार दो डिग्री और एक पोस्ट डिप्लोमा सीट मिली है। अब शिशु रोग विभाग में सात डॉक्टर होंगे, जिनमें चार पीजी डिप्लोमा और दो डिग्री कोर्स करेंगे। यह उपलब्धि मोतिहारी को मेडिकल कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 30 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
मोतिहारी डीएनबी में डग्रिी कोर्स की पढ़ाई की मिली मंजूरी

मोतिहारी, नगर संवाददाता। मोतिहारी डीएनबी के लिए बड़ी उपलब्धि मिली है। बेहतर शक्षिा व्यवस्था से लेकर चिकत्सिीय व्यवस्था को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिशन नई दल्लिी ने पहली बार मोतिहारी डीएनबी में डग्रिी कोर्स के लिए दो सीट और पोस्ट डप्लिोमा के लिए एक सीट दिया है। अब डीएनबी में शिशु रोग विभाग में सात डाक्टर होंगे । इसमें चार पीजी डप्लिोमा का कोर्स करेंगे और दो डॉक्टर डग्रिी कोर्स की पढ़ाई करेंगे। एक पोस्ट डप्लिोमा का कोर्स कर सकेंगे। बताते हैं कि डग्रिी कोर्स की पढ़ाई मेडिकल कॉलेज में होती है। मगर जिला डीएनबी में पहली बार डग्रिी कोर्स की पढ़ाई की अनुमति मोतिहारी डीएनबी को मिली है। इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। बताते हैं कि अब जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज स्तर का अस्पताल माना जाएगा। इस बड़ी उपलब्धि के लिए सीएस डॉक्टर रविभूषण श्रीवास्तव सहित दल्लिी और पटना के मेडिकल संस्थान से डीएनबी के डायरेक्टर डॉक्टर कुमार अमृतांशु को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।