धनबाद-गया रूट की कुछ ट्रेनें हफ्ते में दो दिन झाझा-जमुई होकर चलाई जाएं
झाझा में यात्री मेनलाइन के हावड़ा-पटना रेल रूट पर सीधी ट्रेन सेवाओं की कमी का सामना कर रहे हैं। सांसद ने रेल मंत्रालय को समस्याओं के समाधान के लिए पत्र लिखा है, जिसमें झाझा-जमुई रूट पर ट्रेनों की बढ़ती...

झाझा । निज संवाददाता मेनलाइन के हावड़ा-पटना रेल रूट होकर देश के कई हिस्सों के लिए सीधी टे्रन की सुविधा नहीं है। जबकि,उन हिस्सों के लिए धनबाद-गया के ग्रांड कॉर्ड रूट होकर विभिन्न टे्रनें नियमित तौर पर चलती हैं। जाहिर है,ऐसे में आसनसोल से किऊल,व कुछेक स्थानों के मामले में तो पटना तक के बीच पड़ने वाले इलाकों के मुसाफिरों की बड़ी तादाद को रोजमर्रा तौर पर परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। उक्त बीच पड़ने वाले ऐसे लगभग दो दर्जन स्टेशनों के मुसाफिरों को देश के उन हिस्सों के सफर हेतु या तो इधर पटना या फिर उधर आसनसोल स्टेशन तक की बेवजह दौड़ लगाने की मजबूरी झेलनी पड़ती है। बीते दिनों ‘हिन्दुस्तान द्वारा सांसद के संज्ञान व ध्यान में लाए जाने पर उन्होंने मंगलवार को पटना में आहूत रेल की मंडल संसदीय समिति में इस मुद्दे को भी प्रमुखता से रखा है। और....ग्रांड कॉर्ड रूट होकरगुजरने वाली चंद महत्वपूर्ण टे्रनों को हफ्ते के दो-तीन दिन मेनलाइन के झाझा-जमुई रेल रूट होकर भी चलाए जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कुछेक टे्रनों को झाझा तक विस्तारित करने,दुमका-पटना वाया मेनलाइन भी एक इटरसिटी टे्रन देने तथा भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्स.का झाझा में कॉमर्शियल स्टॉपेज देने के अलावा उसके फेरे बढ़ाने की भी मांग की है। उन्होंने जीएम को बताया कि जमुई जिले के मजदूर एवं स्टूडेंट्स तबके के हजारों लोग अंग एक्स.से बंगलुरू आवाजाही करते हैं किंतु ठहराव न होने से उन्हें उसे किऊल या जसीडीह जाकर पकड़ना पड़ता है। सांसद ने दिल्ली को जाने वाली प्रीमियर टे्रनें मसलन दुरंतो व राजधानी का भी झाझा में ठहराव देने की मांग की है। साथ ही,युवाओं व खिलाड़ियों समेत अन्य तबकों की पुरजोर मांग के मद्देनजर झाझा स्थित रेलवे चांदवारी ग्राउंड की चहारदीवारी निर्माण समेत उसका पुनरोद्धार कराने को भी कहा है। इस संबंध में सांसद द्वारा जीएम को समर्पित पत्र में की गई अन्य मांगें निम्नवत हैं।
इन टे्रनों को हफ्ते के कुछ दिन झाझा-जमुई के रास्ते चलाने की मांग:
13333/34 दुमका-पटना चार दिन झाझा-जमुई के रास्ते चलाने या फिर उक्त डेस्टीनेशन को इस रूट से नई टे्रन चलाने
12323/24 हावड़ा-बाड़मेर एक्स.,12307/08 हावड़ा-जोधपुर एक्स. एवं 22912/13 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्स.को हफ्ते के एक-दो दिन जसीडीह-झाझा-पटना होकर चलाया जाए
12253/54 अंग एक्सप्रेस की बारंबारता में वृद्धि के साथ झाझा में ठहराव दें
12315/16 अनन्या एक्स. एवं 12361/62 आसनसोल-मुंबई सीएसटी की बारंबारता बढ़ायी जाए
मार्ग विस्तारण:
51631/32 गया-झाझा का आसनसोल तक
13319/20 जसीडीह-रांची इंटरसिटी का झाझा तक विस्तारीकरण करें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।