मेडिकल कालेज में नहीं हुआ अल्ट्रासाउंड, लौटे मरीज
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में मंगलवार को डॉक्टर के कोर्ट

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में मंगलवार को डॉक्टर के कोर्ट जाने के चलते अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। जिससे अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे मरीजों को वापस लौटना पड़ा। वहीं 30 अप्रैल को भी चिकित्सक के अवकाश पर रहने के चलते अल्ट्रासाउंड नहीं होगा। मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन लगभग 20 से 25 मरीजों का अल्ट्रासाउंड होता है।वहीं अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर चिकित्सक के कोर्ट जाने व 30 को अवकाश पर होने का स्लिप चस्पा होने के कारण मंगलवार को अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ। इसके चलते दूर दराज से आने वाले मरीजों को दिक्कत हुई। वहीं 30 अप्रैल को भी चिकित्सक के अवकाश पर होने के चलते जांच कार्य प्रभावित रहेगा जिससे मरीजों को दिक्कत उठानी पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।