Unnao Municipality Cracks Down on Illegal Cable Operators Damaging Street Lights मनमाने रवैए पर लगाम लगाने की योजना, शुरू हो गई कार्यवाही, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Municipality Cracks Down on Illegal Cable Operators Damaging Street Lights

मनमाने रवैए पर लगाम लगाने की योजना, शुरू हो गई कार्यवाही

Unnao News - उन्नाव में नगर पालिका ने स्ट्रीट लाइटों को नुकसान पहुँचाने वाले अवैध केबल और डिश ऑपरेटरों पर कार्रवाई शुरू की है। सर्वे में 11 कंपनियाँ मिलीं जिन्होंने नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से तार फैलाए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 30 April 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
मनमाने रवैए पर लगाम लगाने की योजना, शुरू हो गई कार्यवाही

उन्नाव, संवाददाता। नगर पालिकाओं में स्ट्रीट लाइटों को खराब करने वाले केबल व डिश ऑपरेटरों पर सख्ती शुरू हुई है। ईओ के द्वारा कराए गए सर्वे में 11 संचालक या कंपनियां ऐसी मिली, जो नगर परिषद की जमीन पर अवैधानिक तरीके से अपने तारों का मकड़जाल फैलाए है। अब नगर परिषद ने इन पर कार्यवाई व जुर्माने का लिए नियम तय किए है। बिजली विभाग के खंभों पर लगी पालिका की स्ट्रीट लाइटों का खराब होने का सिलसिला चलता रहा तो नगर परिषद के अफ़सरो ने इस पर चिंतन किया। सर्वे कराया तो हर दूसरे कदम पर इन डिश, नेट मालिकानों का मकड़जाल फैला नजर आया। ईओ ने सख्ती दिखाई तो टैक्स विभाग ने पर कड़ाई शुरू की। दावा किया कि अब डिश केबल, विज्ञापन व टेलीफोन, ब्रॉडबैंड के केबल बांधना आसान न होगा। इसके लिए संचालक (सर्विस प्रोवाइडर) को प्रति वर्ष एक खंभे के अनुसार शुल्क देना होगा। शुल्क न देने और मनमानी करते हुए अनाधिकृत रूप से केबल खींचने पर एफआईआर कराने के आदेश दिए गए हैं। ईओ ने बताया कि कार्यवाई की जद में आने के बाद एक बड़ी कम्पनी ने राजस्व जमा किया है। इसका उपभोग पालिका पीडी नगर स्थित पार्क में करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।